



किच्छा। पुलभट्टा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस टीम ने रात को चैकिंग के दौरान 2 तस्करों को 45 कछुए के साथ गिरफ्तार किया है। जिसके बाद उक्त दोनों युवकों पर वन्य जीव अधिनियम व अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।
बता दें एसएसपी मंजूनाथ टीसी व सीओ ओमप्रकाश के निर्देशन में किच्छा क्षेत्र में बार्डर से आने जाने वालों की चैकिंग का निर्देशित किया गया है। जिस क्रम में पुलभट्टा थानाध्यक्ष विद्यादत्त जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर रात्रि चैकिंग के दौरान 2 लोगों को रोका व उनकी तालाशी ली। तालाशी के दौरान उक्त युवकों के पास से दुर्लभ प्रजाति के 45 कछुए बरामद हुए। मामले का खुलासा करते हुए सीओ ओमप्रकाश ने बताया कि दो युवकों को दुर्लभ प्रजाति के करीब 45 कछुओं के साथ गिरफ्तार किया है। जिनपर वन्य जीव अधिनियम व अन्य संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। यह लोग कछुओं की तस्करी कर आसपास के क्षेत्र में बेचने का कार्य करते थे। उक्त दोनों लोगों से गहनता से पूछताछ की जा रही है।