केवीएस प्रीमियर ग्रुप द्वारा किया गया विशाल योग शिविर का आयोजन।
काशीपुर अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर केवीएस प्रीमियर फाउन्डेशन (काशी विश्वनाथ स्टील्स प्रा० लिमिटेड एवं देवार्पण फूड्स प्रा० लि०) द्वारा प्रायोजित, सहप्रायोजक भारतीय खेल प्राधिकरण, काशीपुर एवं रोटरी क्लब आफ काशीपुर एवं महिला पतजलि योग समिति, काशीपुर, ऊधमसिंह नगर पश्चिम, काशीपुर द्वारा एक विशाल योग शिविर का आयोजन प्रातः 5:00 से 7:00 बजे तक स्पोर्टस स्टेडियम, रामनगर रोड, काशीपुर में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री अभय प्रताप सिंह, उप जिलाधिकारी, काशीपुर, अति विशिष्ट अतिथि श्री विवेक राय, नगर आयुक्त, काशीपुर श्री अभय कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक, काशीपुर, एव विशिष्ट अतिथि श्रीमति अनूषा बडोला, पुलिस क्षेत्राधिकारी काशीपुर, श्री आशुतोष कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक, कोतवाली काशीपुर एवं श्री प्रवीण कोश्यारी, प्रभारी निरीक्षक, थाना आई.टी.आई. काशीपुर तथा कार्यक्रम के प्रायोजक केवीएस प्रीमियर फाउन्डेशन के संस्थापक श्री देवेन्द्र कुमार अग्रवाल, श्रीमति रेखा अग्रवाल, श्री अर्पण जिन्दल, श्री बी.पी. गोयल एवं महिला पंतजलि योग समिति की राज्यकार्यकारिणी सदस्या श्रीमति कमला रिखाडी आदि ने दीप प्रज्जवलित कर शिविर का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर केवीएस प्रीमियर ग्रुप द्वारा प्रकाशित एवं श्रीमती कमला रिखाड़ी, राज्य कार्यकारिणी सदस्या, महिला पंतजलि योग समिति द्वारा सकलित योग पुस्तिका योग दैनन्दिनी के चतुर्थ संस्करण का विमोचन मुख्य अतिथि द्वारा किया गया, जिसका निःशुल्क वितरण पूज्य माताजी स्व० श्रीमति विनोद देवी जिन्दल जी की स्मृति में केवीएस प्रीमियर फाउन्डेशन द्वारा किया गया जो कि न केवल योग साधकों के मार्गदर्शक का कार्य करेगी बल्कि घरेलू उपचार, औषधियों का सेवन एवं अध्यात्म ज्ञान में भी सहायक होगी।
योग साधना के उपरान्त शिविर में उपस्थित सभी साधकों को केवीएस प्रीमियर ग्रुप के प्रबन्ध निदेशक देवेन्द्र कुमार अग्रवाल द्वारा सम्बोधित किया गया तथा उन्होंने कहा कि योग एक प्राचीन परम्परा है, योग विभिन्न रोगों और विकारों में अत्यन्त लाभदायक है तथा योग जीवन का एक समग्र तरीका है जो प्राचीन ज्ञान के सभी तत्वों को एकीकृत करता है ताकि प्रार्थनापूर्वक अनुशासनमय रहते हुए शरीर, मन और आत्मा को एक कर सके। योग की सुन्दरताओं में से एक खूबी यह भी है कि बूढे या युवा स्वस्थ या कमजोर सभी के लिए योग का शारिरिक अभ्यास लाभप्रद है और यह सभी को उन्नति की ओर ले जाने में सहायक होता है। योग के नियमित अभ्यास ने अभ्यासियों की जीवन शैली में उल्लेखनीय परिवर्तन हुआ है तथा पुरानी बीमारियों से राहत का अनुभव भी किया। योग दिवस विश्व के लगभग 172 देशो में मनाया जा रहा है जिसमें भारत ने
अपना योग गुरू होने का प्रमाण दिया है। शिविर में स्कूली छात्र-छात्रों द्वारा सगीतमय योगाभ्यास एवं सूर्य नमस्कार आदि योग कलायें प्रस्तुत की। कार्यक्रम के अन्त में महिला पतंजलि योग समिति द्वारा शिविर के प्रायोजक केवीएस प्रीमियर फाउन्डेशन का आभार व्यक्त किया गया। योग शिविर में लगभग योग साधक पुरुष, महिलायें एवं बच्चों ने उपस्थित होकर योग साधना का आनन्द उठाया तथा योग साधना को अपनाते हुए अपने जीवन को स्वस्थ्य
एवं निरोगी बनाने का संकल्प लिया।