Homeउत्तराखंडदिनांक 22 जून को सन्त कबीर जयन्ती पर रम्पुरा में सामूहिक विवाह...

दिनांक 22 जून को सन्त कबीर जयन्ती पर रम्पुरा में सामूहिक विवाह समारोह

Spread the love

दिनांक 22 जून को सन्त कबीर जयन्ती पर रम्पुरा में सामूहिक विवाह समारोह
पूर्व विधायक व सर्वव्यवस्था प्रमुख राजकुमार ठुकराल तथा कार्यक्रम संयोजक हिम्मत राम कोरी ने जिलामुख्यालय की सबसे पुरानी प्राचीन बस्ती रम्पुरा मे पैदल विवरण कर पत्रक वाट कर सबको आमंत्रित किया ठुकरालने कहा कि 7 सात निर्धन कन्याओं का विवाह रम्पुरा के दुर्गामन्दिर के सम्मुख प्रांगण मे होगा
ठुकराल ने बताया कि पिछले वर्ष भी कबीर जयन्ती पर
चार निर्धन कन्याओं का विवाह आयोजन समिति द्वारा आयोजित किया गया था।
इस वर्ष भी रम्पुरा बस्ती में बड़े धूम धाम से सातों दुल्हों की बारात निकाली जायेगी। कमेटी के सदस्यों द्वारा पूर्व विधायक राजकुमार ठकराल को पड़ी बनाकर सम्मानित किया गया
इस दौरान समाजसेवी संजय ठुकराल, चंद्रकाली कोली,माया देवी कोली, नीतू कोली,ललित कोली,बंटी कोली आदि लोग उपस्थित थे


Spread the love
Must Read
Related News