रुद्रपुर। उत्तराखंड के राज्यपाल के दो दिवसीय प्रवास के दौरान यौन उत्पीड़न के आरोपी पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय अस्पताल में तैनात डॉक्टर दुर्गेश कुमार की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सैकड़ों छात्रों ने परीक्षा का बहिष्कार कर अस्पताल गेट पर धरना दिया हालांकि इस मामले में छात्रा की रिपोर्ट पर पुलिस ने चिकित्सक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
दरअसल यह मामला पिछले सप्ताह का है। डाक्टर के खिलाफ यौन शौषण का मुकदमा दर्ज कराने वाली छात्रा का आरोप है कि तबियत खराब होने पर वो पांच दिसंबर को विश्विद्यालय अस्पताल गई। इस दौरान चैकअप के दौरान डाक्टर दुर्गेश ने उनसे अश्लील हरकते की। छात्रा की शिकायत के बाद पुलिस ने जहां मुकदमा दर्ज कर लिया है वही विश्वविद्यालय प्रशासन ने जांच के बाद डाक्टर को निलंबित कर दिया था। अब पुलिस ने भी छात्रा की रिपोर्ट पर डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा कायम कर लिया है लेकिन पुलिस ने आरोपी डॉक्टर की अभी तक गिरफ्तारी नहीं की है, जिससे गुस्साए सैकड़ों छात्र छात्राओं ने राज्यपाल के दो दिवसीय प्रवास के दौरान आरोपी डाक्टर की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अस्पताल गेट पर धरना दिया। आंदोलन कर रहे विद्यार्थीायें ने विश्विद्यालय प्रशासन पर इस घटना में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। वहीं एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी का कहना है कि इस मामले में आरोपी को किसी हालत में बख्शा नहीं जाएगा और इस केस को मजबूत बनाकर आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।