मैं वो अभिमन्यु नहीं हूं जिसे चक्रव्यूह तोड़ना नहीं आताः ठुकराल

खबरे शेयर करे -

ठुकराल ने भाजपाईयों पर लगाया हत्यारों को संरक्षण देने का आरोप

रूद्रपुर। निर्दलीय प्रत्याशी विधायक राजकुमार ठुकराल ने कहा कि कुछ लोग भाजपा के लोग सरकारी मशीनरी का दुरूपयोग करके उनका मनोबल तोड़ना चाहते हैं। लेकिन वह झुकने वाले नहीं हैं बल्कि अंतिम सांस तक संघर्ष करते रहेंगे। चुनाव कार्यालय में प्रेस वार्ता करते हुए विधायक ठुकराल ने कहा कि उनके खिलाफ प्रशासन ने एक मुकदमा दर्ज किया है जबकि वह किसी के धर्म के खिलाफ नहीं बोल रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं अपने हिंदुत्व की बात करता हूं। इसमें किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए। ठुकराल ने कहा कि वह अपनी संस्कृति और हिंदुत्व को नहीं छोड़ सकता। हिंदुत्व की रक्षा के लिए सदैव बोलते रहेंगे। ये मुकदमे उन्हें चुप नहीं करा सकते। ठुकराल ने कहा कि सारी सरकारी मशीनरी मेरे खिलाफ चल रही है। उन्होंने कहा कि सुंदरपुर में लॉकेट चटर्जी की सभा नियमों के विरूद्ध हो गयी उन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई लेकिन उनके खिलाफ साजिशन कार्रवाई की जा रही है,यह दुर्भाग्यपूर्ण है। उनके विरोधी सरकारी मशीनरी का उपयोग करके मनोबल तोड़ना चाहते है। ठुकराल ने कहा प्रशासन ने हमारे झण्डे हटवा दिये लेकिन पूरे शहर में आज बीजेपी के झण्डे लगाये गये हैं, उन्हें नहीं हटाया जा रहा है।ठुकराल ने कहा मैं बाल्यकाल से संघर्ष कर रहा हूं। हम संघर्ष करके यहां तक पहुंचे हैं हराम की कमाई करके नहीं पहुंचे। ठुकराल ने कहा मैं वो अभिमन्यु नहीं हूं जिसे चक्रव्यूह तोड़ना नहीं आता। आज धर्म की लड़ाई में उनके साथ भीष्म पितामह खड़े हैं द्रोणाचार्य खड़े हैं, कृपा चार्य खड़े हैं मैं अभिमन्यु की तरह उनका मुकाबला कर रहा हूं। ये सब मेरा वध करना चाहते हैं। मैं इनकी सारी चालों को जानता हूं। ये हाथ धोकर मेरे पीछे पड़े हैं। मेरा टिकट तो कटवा लिया लेकिन चुनाव कैसे जीतना है वो मुझे अच्छी तरह आता है क्यों कि जनता मेरे साथ है। ठुकराल ने दावा किया कि भाजपा प्रत्याशी के मुख्य बाजार में रोड शो के दौरान जितनी भीड़ उनके साथ थी उससे अधिक उनके साथ इंदिरा बंगाली कालोनी में जनसंपर्क के दौरान थी। ठुकराल ने कहा जनता का समर्थन उनके साथ है इसीलिए सरकारी मशीनरी के दम पर या छल प्रपंच करके उन्हंे झुकाना चाहते हैं लेकिन मै झुकने वाला नहीं। ठुकराल ने कहा कि उनके खिलाफ तरह तरह अफवाहें फैलाई जा रही हैं कि मैं समर्थन दे देंगूा। लेकिन मैं अपने समर्थकों को कभी धोखा नहीं दूंगां उन्होंने कहा सीटी का चुनाव चिन्ह निश्चित रूप से विजय की नई गाथा लिखेगा। जो उत्तराखण्ड में हिंदुत्व की हिलोर को और आगे बढ़ायेगा। ठुकराल ने कहा मैं हिंदुत्व की बात करता हूं तो इसे साम्प्रदायिकता कहा जाता है। जबकि मैं किसी के धर्म के खिलाफ मैं नहीं बोलता। ठुकराल ने कहा कि चुनावी समर में कुछ लोग नजूल का झूठा श्रेय लेना चाहते हैं जबकि कोठियों में रहने वाले ये लोग गरीबों का दर्द नहीं जानते। उन्हें सिर्फ बदले की भावना से काम करना आता है। ठुकराल ने आरोप लगाया कि पार्षद प्रकाश सिंह धामी की हत्या जिन लोगों ने की थी उन्हें सम्मान के साथ भाजपा में शामिल किया जा रहा है। यही नहीं गल्ला मण्डी में व्यापारी केसी अग्रवाल के बेटे की जिन्होनंे हत्या की थी वह भी चौबीस घंटे उनके साथ रहता है।हत्यारों को साथ रखकर ये लोग शहर का माहौल बिगाड़ना चाहते हैं। पिछले दस साल से शहर में सुकून है। शहर में कोई ऐसा काम नहीं हुआ जिससे अपराधियों का मनेाबल बढ़े। किसी भी अपराधी को संरक्षण नहीं दिया गया। लेकिन कुछ लोग इस सुकून को समाप्त करना चाहते हैं। दूषित विचारधारा के लोग दिवंगत प्रकाश धामी की आत्मा को भी झकझोरना चाहते हैं। गलत लोगों को साथ लेकर भय का वातावरण बनाने की कोशिश की जा रही है। ठुकराल ने कहा कि इनका समर्थक रम्पुरा का एक शूटर भी लोगों को धमका रहा है। यही हाल रहा तो आने वाले दिनों में शहर के लिए बड़ी मुसीबतें आ सकती है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से भी ऐसे लोगों पर अंकुश लगाने की अपील की। उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने के लिए लोगों को खरीदा जा रहा है। जो आज वोट खरीद रहे हैं वो कल जनता से ब्याज सहित वसूल करेंगे। ये व ातावरण शहर को विनाश की ओर ले जायेगा।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *