आईसीडी काशीपुर ने किया आयात निर्यात औद्योगिकी मंडल की बैठक का आयोजन

खबरे शेयर करे -

काशीपुर। आईसीडी काशीपुर ने जेआर पाणिग्रही प्रधान आयुक्त सीमा शुल्क दादरी की अध्यक्षता में काशीपुर आयात निर्यात औद्योगिकी मंडल की बैठक का आयोजन किया। व्यापार में सुगमता एवं कस्टम कार्यप्रणाली में सुधार लाने की व्यवस्था पर विचार विमर्श हेतु आयोजित की गई इस बैठक में जगमोहन एवं आलोक सिंह अतिरिक्त आयुक्त सीमा शुल्क दादरी एवं सुमित कुमार उपायुक्त आईसीडी मुरादाबाद भी उपस्थित रहे। इस दौरान प्रमुख आयुक्त ने सबसे पहले आजादी की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य मे मनाये जा रहे अमृत महोत्सव की बधाई देते हुए आश्वस्त किया कि राज्य सरकार समस्त व्यापारियों के सुझावों को अमल में लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। बैठक में उपस्थित क्षेत्रीय विधायक त्रिलोक सिंह चीमा ने सरकार की इस पहल का दिल से स्वागत किया। मीटिंग के उपरांत प्रमुख आयुक्त ने व्यापारियों को धन्यवाद देते हुए उनके सुझाव को अमल में लाने का विश्वास दिलाया। व्यापारी बंधु प्रमुख आयुक्त की बातों को सुनकर काफी उत्साहित हुए और आशा की कि आगे भी उनकी बातों को ध्यानपूर्वक सुनकर उन पर अमल करने की कोशिश की जाएगी। अंत में भावेश पांडे टर्मिनल प्रमुख ने कस्टम और व्यापारी बंधुओं का बैठक में उपस्थित होने पर आभार प्रकट किया। बैठक में आईजीएल से मधुप मिश्रा, रजनीश लोनियल, अभिलाष श्रीवास्तव, दिनेश कुमार, अजीत शर्मा आदि मौजूद रहे।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *