Homeउत्तराखंडकाशीपुर की समस्याओं के समाधान हेतू केडीएफ़ प्रतिनिधिमंडल ने देहरादून में विभिन्न...

काशीपुर की समस्याओं के समाधान हेतू केडीएफ़ प्रतिनिधिमंडल ने देहरादून में विभिन्न विभागों के सचिवों से मुलाकात की

Spread the love

काशीपुर की समस्याओं के समाधान हेतू केडीएफ़ प्रतिनिधिमंडल ने देहरादून में विभिन्न विभागों के सचिवों से मुलाकात की

 

 

काशीपुर। काशीपुर को ख़ुशहाल बनाने में आ रही समस्याओं के समाधान के लिये केडीएफ़ का एक प्रतिनिधिमंडल ने देहरादून में विभिन्न विभागों के सचिवों से मुलाकात की। केडीएफ अध्यक्ष राजीव घई ने बताया कि सर्वप्रथम पर्यटन सचिव सचिन कुर्वे से मिलकर उन्हें अवगत कराया गया कि एतिहासिक व पौराणिक शहर काशीपुर को प्रदेश के प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जा सकता है। चार प्रमुख धर्म सनातन, आर्य, सिख एवं बौद्ध की नगरी काशीपुर को प्राथमिकता देते हुए विकसित करवाने में सहयोग करने का अनुरोध किया गया। उन्हें काशीपुर के सभी धर्मों के ऐतिहासिक स्थलों जिनमें प्रमुख श्री मोटेश्वर महादेव मंदिर, चैती मंदिर, द्रोणासागर, गिरि सरोवर, गुरुद्वारा श्री ननकाना साहिब, नागनाथ मंदिर आदि की महत्ता की जानकारी देते हुए इन्हें तीर्थ पर्यटन के लिये आकर्षक बनाने हेतु विकसित करने पर ज़ोर दिया गया। सचिव श्री कुर्वे को अवगत कराया गया कि द्रोणासागर को 13 ज़िले 13 डेस्टिनेशन में लिया गया है तथा उसके लिये आवंटित राशि को चार फेज में खर्च कर कार्य करवाना शुरू किया गया है, जिसका प्रथम फेज प्रगति पर है। दूसरे व तीसरे फेज का कार्य शीघ्र शुरू करवाने की मांग रखी और ताल की सफ़ाई व जलापूर्ति हेतु कार्य करवाने में सहयोग देने की मांग की गई, जिस पर उन्होंने प्रबंध निदेशक कुमाऊं विकास मंडल को फ़ोन कर प्राथमिकता के साथ इन कार्यों को करवाने व आवश्यक धन की मांग की कोई कमी नहीं होने देने को आश्वस्त किया।

पीडब्ल्यूडी सचिव पंकज पांडे ने केडीएफ़ के प्रतिनिधिमंडल की मांग पर रामनगर रोड पर निर्माणाधीन फ़्लाइओवर को तेज़ी के साथ बनवाने व आईआईएम की रोड, फ्लाईओवर की साइड रोड यथाशीघ्र बनवाने हेतु आदेशित किया तथा दोनों फ़्लाइओवर की समस्याओं का समाधान यथाशीघ्र करने हेतु उचित आदेश पारित किये। सचिव श्री पांडे ने सुपरिन्टेंडेंट इंजीनियर अरुण पांडे को फ़ोन कर केडीएफ़ की समस्याओं से अवगत कराया व आदेशित किया कि बाजपुर रोड के फ़्लाइओवर की आरडीएसओ से इंस्पेक्शन शीघ्र करवाये व फ़्लाइओवर के नीचे लाइट, टाइलें व सौंदर्यीकरण करवाने हेतु उचित कार्यवाही करे। केडीएफ़ ने काशीपुर की मुख्य मुरादाबाद रोड, रामनगर रोड़, बाजपुर रोड को केन्द्र के अंडरग्राउंड ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट में सम्मिलित करके समस्त विद्युत लाइन व जल निकासी को अंडरग्राउंड कर काशीपुर का सौंदर्यीकरण किया जाये जिस पर उनके द्वारा सहमति दी गई।मुख्य सचिव श्री संधू को काशीपुर में हो रही विद्युत समस्या से अवगत कराया जिसके लिये उनके द्वारा कमेटी बनाकर राष्ट्रीय ग्रिड से समय से एडवांस पर्चेज एग्रीमेंट करने हेतु आश्वस्त किया। काशीपुर के निगम को विकास हेतु पर्याप्त राशि उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया। नेपा की ज़मीन को दिसम्बर माह में होने वाले इन्वेस्टमेंट मीट के लिये लैंड बैंक के रूप में सम्मिलित करते हुए यहां विकासपूरक योजनाओं को शुरू कराने की मांग को स्वीकार किया व हर सम्भव प्रयास करने का आश्वासन दिया। साथ ही कहा कि शीघ्र मुरादाबाद काशीपुर एनएच रोड की ज़मीन का अभिकरण करवाने की प्रक्रिया को तेज करते हुए वर्ष 2025 तक इस सड़क को बनवाने हेतु शासन उचित प्रयास करेगा। केडीएफ़ ने पर्यटन व लोनिवि सचिव को दी गई मांगो की जानकारी मुख्य सचिव को दी। काशीपुर को शिक्षा का केन्द्र बनाने हेतु आईआईटी की कुमाऊं शाखा काशीपुर में खुलवाने के साथ-साथ केन्द्र की अन्य योजनाओं के प्रशिक्षण केंद्र जो उत्तराखण्ड में अभी नहीं खुले हों, जैसे मेडिकल कालेज, डिजास्टर मैनेजमेंट, आर्किटेक्ट कालेज आदि खुलवाने हेतु अनुरोध किया। प्रतिनिधिमंडल में

केडीएफ के योगेश जिंदल, चक्रेश जैन, योगेन्द्र जिंदल, राजीव घई, शरत गोयल एमपी सिंह शामिल रहे।


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!