Homeउत्तराखंडसीएम धामी द्वारा पारित कानूनों से प्रभावित होकर गाबा ने ली भाजपा...

सीएम धामी द्वारा पारित कानूनों से प्रभावित होकर गाबा ने ली भाजपा की सदस्यता, अभी और बढ़ेगा कुनबा : शर्मा

Spread the love

रुद्रपुर। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के उत्तराखंड में कठोर नकल कानून लाने से प्रभावित होकर कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ समाजसेवी सुशील गाबा एवं उनके समस्त सहयोगियों ने भाजपा जिला अध्यक्ष कमल जिंदल, भाजपा प्रदेश मंत्री विकास शर्मा, विधायक शिव अरोरा, मेयर रामपाल के समक्ष सदस्यता ग्रहण की।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश मंत्री विकास शर्मा ने कहा कि युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा लाए गए कानूनों जिसमें धर्मांतरण विरोधी कानून नकल विरोधी कानून कॉमन सिविल कोड महिलाओं को 30 परसेंट आरक्षण इत्यादि कानूनों से प्रभावित होकर बहुत सारे युवा भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं उन्होंने सदस्यता ग्रहण करने वाले कांग्रेस नेता सुशील बाबा का स्वागत करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की रीति और नीति को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास करें और पार्टी को मजबूत करें केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का भी आह्वान किया।
उन्होंने कहा कि भाजपा देश की सबसे बड़ी पार्टी है और नरेंद्र मोदी देश को लगातार आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड को आगे ले जाने का कार्य कर रहे हैं। कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष धर्म सिंह कोली, धीरज गुप्ता, सुरेश कोली, अमित नारंग, सुनील ठुकराल, संदीप अनेजा, देव शर्मा, राजदीप बाटला, मनोज मदान आदि मौजूद थे।


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!