



किच्छा। किच्छा बरेली रोड स्थित रोडवेज के सामने अंग्रेजी शराब की दुकान पर पड़ा एसओजी व एफएसटी टीम का छापा लगा है। जहां मौके पर अज्ञात व्यक्ति के द्वारा किसी राजनीतिक पार्टी के द्वारा लिखी गई पर्चिंया मिली हैं। किच्छा में मुखबिर की मदद से आज किच्छा की एसओजी टीम ने रोडवेज के सामने अंग्रेजी शराब की दुकान पर छापा मारा। बताया जा रहा है कि किसी राजनीतिक पार्टी के द्वारा पर्ची लिखी गई थी और उस पर्ची के द्वारा यहां पर दारू बांटी जा रही थी। वहीं मौके से वह व्यक्ति फरार हो गया है, जिसके हाथ में पर्ची थी। एसओजी टीम ने सारी कार्यवाही करके किच्छा उप जिला अधिकारी के आदेश पर शराब की दुकान को सील कर दिया है। अभी एसओजी टीम ने किसी भी राजनीति पार्टी का नाम नहीं बताया है शराब की दुकान को सील कर चाबी को एसडीएम कार्यालय पहुंचा दिया गया है।