रुद्रपुर। जिले के कप्तान द्वारा पुलिस कार्यालय में मुहर्रम के मध्येनजर मीटिंग की गई। मीटिंग के माध्यम से एसएसपी द्वारा मुहर्रम में ताजिए के सम्बंध में व शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस दौरान एसएसपी द्वारा बताया गया कि जो पुरानी परंपरा चली आ रही है उसे न तोड़ा जाए। ताजिए के लिए जो रुट निर्धारित है उस रुट के आधार पर ही ताजिए निकाले जाएं। संबंधित थाने के त्यौहार रजिस्टर से इस संबंध में जानकारी प्राप्त कर ली जाए। शरारती तत्वों पर नजर रखे व इसकी जानकारी पुलिस को दी जाये। सोशल मीडिया के माध्यम से भ्रमित सूचना फैलाने वाले व्यक्तियों पर पुलिस द्वारा नजर रखी जा रही है। इस दौरान एसएसपी द्वारा जनपद की मस्जिदों से मीटिंग में आए व्यक्तियों से मुहर्रम के सम्बंध में उनके क्षेत्र की समस्या पूछी गयी तथा उनकी समस्याओं के निराकरण हेतु संबंधित को आदेशित किया गया। मीटिंग में सभी व्यक्तियों द्वारा मोहर्रम को शांतिपूर्ण बनाने व नियमों का पालन करने हेतु आश्वासन दिया गया।