सड़क चौड़ीकरण के नाम पर तीन हरे-भरे पेड़ों पर आरी चलाई
काशीपुर। सड़क चौड़ीकरण के नाम पर दिन निकलते ही तीन हरे-भरे पेड़ों पर आरी चला दी गई। इसकी भनक लगते ही भारी हंगामा मचा और पेड़ काटने का विरोध करने वालों और पेड़ काटने वालों में धक्का-मुक्की भी हुई। गिरीताल निवासी अश्वनी शर्मा ने बताया कि गिरीताल रोड पर सड़क के एक टुकड़े का निर्माण किया जाना है। उसके दोनों ओर दर्जनभर 40-50 साल पुराने हरे-भरे पेड़ खड़े हैं। जिन्हें काटने के लिए आज सुबह करीब 5 बजे ठेकेदार पहुंच गये और उन्होंने 3 पेड़ काट डाले। इसकी भनक लगते ही वे मौके पर पहुंचे और पेड़ काटने से रोक दिया। अश्वनी शर्मा का आरोप है कि उनके पेड़ काटे जाने से रोकने पर आगबबूला ठेकेदार उनके और उनके पिता रमेश चंद शर्मा के साथ धक्का मुक्की करने लगा। इस बीच भारी संख्या में लोग जुट गये और पेड काटने का विरोध करने लगे। लोगों का कहना है कि ये पेड़ सड़क के किनारे लगे हुए हैं और ये कहीं से भी सड़क निर्माण में बाधक नहीं हैं। बताया जा रहा है कि सड़क निर्माण के लिए जिन पेड़ों को काटा गया है और जिन्हें काटने की बात की जाB रही है। उन पेड़ों से आगे बिजली के खंभे लगे हुए हैं। नगर निगम द्वारा उन खंभों को हटाया नहीं गया लेकिन उनके पीछे खड़े पेड़ को काट दिया गया।