निकाय चुनाव के मद्देनज़र युवा प्रत्याशी शहजाद अंसारी का समर्थन में वार्ड वासियों ने की आमसभा
काशीपुर। नगर निकाय चुनाव निकट भविष्य में होने की संभावना के मद्देनजर वार्ड नंबर 24 मौहल्ला थाना साबिक में एक आमसभा आयोजित कर वार्ड पार्षद प्रत्याशी हेतु शहजाद अंसारी को वार्ड के सैकड़ो गणमान्य व्यक्तियों ने अपना खुला समर्थन व सहयोग देने की बात कही। आमसभा में मौजूद व्यक्तियों ने स्पष्ट कहा कि जुझारू एवं संघर्षशील शहजाद अंसारी के साथ वे चुनाव में कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग करेंगे। इस मौके पर वार्ड नंबर 24 के सम्मानित व्यक्ति मौहम्मद जफर मलिक ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि युवा शहजाद अंसारी हर किसी के काम आने वाले और दुःख सुख में साथ रहने वाले हैं। मैंने महसूस किया कि इनमें वार्ड का प्रतिनिधित्व करने का वह जोश और जज्बा है, जो किसी युवा में होना चाहिए। उन्होंने कहा कि उनका ही नहीं बल्कि वार्ड के प्रत्येक व्यक्ति का समर्थन उन्हें मिलेगा, ऐसा उन्हें पूर्ण विश्वास है। वहीं, पार्षद प्रत्याशी शहजाद अंसारी ने कहा कि वह पिछले काफी समय से वार्ड एवं वार्डवासियों के हित में कार्य कर रहे हैं और युवा साथियों के अनुरोध पर बुजुर्गों के आशीर्वाद से चुनाव मैदान में उतरने का मन बनाये हुए हैं। उन्हें भरोसा है कि अवश्य ही सफलता उन्हें मिलेगी। आमसभा आयोजित करने हेतु धन्यवाद ज्ञापित करते हुए शहजाद अंसारी ने उपस्थित जनों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में हाजी अमीर अहमद खां, मास्टर अकबर, इसरार अंसारी, शानू अंसारी, संजीव तिवारी, राहुल यादव, सुमित यादव, योगेश, विवेक, इसरार, बाबू भाई, मुस्तसर, शाहनवाज, मौ. हनीफ, मास्टर अकरम, मौ. साजिद , आशु अंसारी आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहे। आमसभा का नेतृत्व एवं संचालन शाहरुख अंसारी ने किया।