Homeउत्तराखंडअमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने काशीपुर रेलवे...

अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने काशीपुर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्य का वर्चुअल शिलान्यास किया

Spread the love

अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने काशीपुर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्य का वर्चुअल शिलान्यास किया

काशीपुर। काशीपुर रेलवे स्टेशन पर करीब 10.7 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से यात्री सुविधाओं का विकास किया जायेगा।अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने काशीपुर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्य का वर्चुअल शिलान्यास किया। अब काशीपुर रेलवे स्टेशन को आधुनिक रूप से विकसित किया जाएगा। आधुनिकीकरण के कार्य अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत कराए जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशभर में 354 रेलवे स्टेशन का वर्चुअल शिलान्यास किया। इसमें देवभूमि उत्तराखंड के काशीपुर, कोटद्वार और टनकपुर रेलवे स्टेशन का भी पुनर्विकास होना है।उत्तराखंड के तीन रेलवे स्टेशनों काशीपुर, टनकपुर व कोटद्वार के पुनर्विकास हेतु पीएम नरेन्द्र मोदी द्वारा वर्चुअल शिलान्यास किये जाने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए अपने वर्चुअली संबोधन में पीएम मोदी का आभार जताया। बताते चलें कि आधुनिकीकरण के चलते काशीपुर रेलवे प्लेटफार्म पर वाटर बूथ के साथ वाटर कूलर भी लगाए जायेंगे। प्रतीक्षालय कक्ष में यात्रियों की सुविधा हेतु उचित माड्यूलर दीवार रैंक उपलब्ध कराए जायेंगे। यात्रियों को ट्रेनों के आगमन व प्रस्थान की जानकारी देने के लिए स्वचलित घोषणा प्रणाली उपलब्ध करायी जायेगी। प्लेटफार्म संख्या 2 व 3 पर जीपीएस घड़ी तथा स्टेशन के प्रवेश/निकास द्वार व प्लेटफार्म पर सीसीटीवी लगाए जायेंगे। प्लेटफार्म संख्या 1,2 और 3 पर सिंगल लाइन ट्रेन डिस्प्ले बोर्ड तथा प्लेटफार्म संख्या 2 व 3 पर कोच गाइडेंस डिस्प्ले सिस्टम तथा प्लेटफार्म संख्या 1 व पैदल उपरिगामी पुल पर एट-ए-ग्लांस बोर्ड लगाए जायेंगे। स्टेशन के सर्कुलेटिंग परिसर में यातायात योजना के साथ-साथ सर्कुलेटिंग परिसर का विस्तार एवं सुधार का कार्य किया जायेगा। स्टेशन परिसर में बागवान का विकास किया जायेगा जिससे स्टेशन परिसर का दृश्य आकर्षक एवं मनमोहक लगेगा। वर्तमान प्रकाश व्यवस्था को सुधार कर आधुनिक एवं उन्नत प्रकाश व्यवस्था का प्रावधान किया जायेगा। सोमवार को रेलवे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में गदरपुर विधायक अरविंद पांडे, भाजपा जिला अध्यक्ष गुंजन सुखीजा, निवर्तमान मेयर उषा चौधरी, पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा, भाजपा नेता दीपक बाली, राम मेहरोत्रा, आशीष गुप्ता, अभिषेक गोयल, रजत सिद्धू, गुरविंदर सिंह चंडोक, समरपाल चौधरी, राजू सेठी, प्रशांत पंडित, सुशील शर्मा, कौशलेश गुप्ता व उपजिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह तथा रेलवे के अधिकारी मौजूद थे।


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!