-
*विधायक शिव अरोरा को इंद्रा कालोनी गुरुद्वारा कमेटी ने स्मृति चिन्ह भेट कर किया समान्नित, माता गुजर कौर व चार साहिबजादों की याद में आयोजित समागम में हुए थे शामिल*
रुद्रपुर। इंदिरा कॉलोनी स्थित गुरुद्वारा में गुरु गोविंद सिंह के चार साहिबजादो एवम धन माता गुजर कौर की शहादत को समर्पित महान शहीदी समागम में शामिल हुए विधायक शिव अरोरा , वही विधायक ने गुरुद्वारा मे माथा टेकर समस्त क्षेत्र के सुख सम्रद्धि की कामना की। इस अवसर पर प्रबंधक कमेटी द्वारा विधायक शिव अरोरा को चार साहबजादे की स्मृति स्वरूप चित्र भेंट कर सम्मानित किया, वही विधायक शिव अरोरा ने कहा की हमे अपने गुरुओं के गौरवशाली इतिहास सदैव वीरता समर्पण और सेवा भाव की ओर प्रेरित करता है उन्होंने कहा की चार साहिबजादों के बलिदान की शौर्य गाथा से आज की युवा पीढ़ी को सीख लेते हुए समाज हित देश हित मे सदैव आगे आना चाहिए। विधायक शिव अरोरा ने कहा चार साहिबजादों की शहादत को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि यह हर वर्ष हम वीर बाल दिवस के रूप में मनाएंगे ओर देश उन साहिबजादों को याद करते हुए गर्व महसूस कर रहा है कि यह धरती ऐसे वीर सपूतों के अमर बलिदान के लिये जानी जातीं है, इस दौरान सरदार दीदार सिंह, प्रीतम सिंह, चरणजीत सिंह, कुलदीप सिंह, कुलदीप सिंह, विक्की, पूर्व पार्षद अम्बर सिंह, सोनू गगनेजा, विकास सागर, बलजीत सिंह, निमित शर्मा, डंम्पी चोपड़ा व अन्य लोग मौजूद रहे।