जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, उधमसिंहनगर के तत्वावधान में पर्यावरण से संबंधित जानकारी दी गई
काशीपुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, उधमसिंहनगर के तत्वावधान में आयोजित विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर में पर्यावरण से संबंधित जानकारी दी गई।पर्यावरण दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण करते हुए विभिन्न क्षेत्रों के जन समुदाय को पर्यावरण का महत्व, वृक्षारोपण की आवश्यकता एवं पर्यावरण संरक्षण कानूनों के बारे जानकारी दिया गया। साथ ही साथ निःशुल्क विधिक सेवा प्राधिकरण की योजनाओं के बारे में भी जानकारी प्रदान की गयी। इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता शैलेन्द्र मिश्रा एडवोकेट, एडवोकेट कामिनी श्रीवास्तव, एडवोकेट सावित्री एवं पीएलबी गीता चंद्रा द्वारा पौधा रोपित किया गया साथ ही उपस्थित लोगों ने रोपित किये गए पौधों की संरक्षण की शपथ ली गई। इस दौरान सय्यद आसिफ अली एडवोकेट, अनिता, कमलेश, रेनू, बबीता, नमिता, मीनाक्षी, स्वाति, मोनिका, नीरज, शशि, कुसुमलता, हेमलता, सुमन, पिंकी, अर्चना, हेमा, भास्कर त्यागी, कामिनी श्रीवास्तव, रजनी, इंद्रा आदि उपस्थित रहे।