-->

एसएसपी मणिकांत मिश्रा के निर्देशन पर उधमसिंहनगर पुलिस द्वारा चलाया गया सघन चेकिंग अभियान

खबरे शेयर करे -

एसएसपी मणिकांत मिश्रा के निर्देशन पर उधमसिंहनगर पुलिस द्वारा चलाया गया सघन चेकिंग अभियान

सभी एंट्री एवं एग्ज़िट प्वॉइंट्स, बस अड्डों, रेलवे स्टेशन, पार्किंग क्षेत्रों,बाज़ारों, एवं अन्य भीड़भाड़ वाले संवेदनशील स्थानों पर रखी जा रही है कड़ी निगरानी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधम सिंह नगर मणिकांत मिश्रा  द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को अपने अपने थाना क्षेत्र में सुरक्षा के दृष्टिगत लगातार सघन चेकिंग अभियान संचालित चलाये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।

उक्त के क्रम में आज  जनपद के समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।

अभियान के अंतर्गत पुलिस टीमों द्वारा सभी एंट्री एवं एग्ज़िट प्वॉइंट्स, बस अड्डों, रेलवे स्टेशन, पार्किंग क्षेत्रों,बाज़ारों, एवं अन्य भीड़भाड़ वाले संवेदनशील स्थानों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।

चेकिंग के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की गहनता से जांच की जा रही है ताकि किसी भी प्रकार की अवांछित गतिविधि पर तत्काल नियंत्रण किया जा सके।

यह अभियान जनपद में शान्ति सुरक्षा व कानून-व्यवस्था सुदृढ़ रखने,अपराधों की रोकथाम तथा नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने, सुगम व सुरक्षित यातायात हेतु लगातार चलाया जा रहा है।


खबरे शेयर करे -