जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उधम सिंह नगर के सचिव के आदेश अनुसार प्रतापपुर में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया
काशीपुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उधमसिंहनगर के सचिव के आदेशानुसार प्रतापपुर में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन आंगनबाड़ी केंद्र प्रथम (राजकीय प्राथमिक विद्यालय) में किया गया, जिसमें उपस्थितजनों को विधिक सेवा प्राधिकरण से होने वाली सुविधा और सहायताओं के बारे में जागरूक किया गया। साथ ही सरकारी योजनाओं से प्राप्त होने वाली सुविधाओं के बारे में पूर्ण जानकारी दी गई।मुख्य अतिथि राज्य महिला आयोग उपाध्यक्ष सायरा बानो ने महिलाओं से सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनने का आहवान करते हुए उन्हें तमाम जानकारी दीं। पैनल एडवोकेट अमित रस्तोगी द्वारा गुड टच और बैड टच के बारे में बताने के साथ ही पॉक्सो एक्ट तथा घरेलू हिंसा और हेलमेट से संबंधित जानकारी दी गई। पीएलबी के द्वारा निशुल्क अधिवक्ता राष्ट्रीय लोक अदालत, स्थाई लोक अदालत और लीगल एड क्लीनिक के बारे में जानकारी दी गई, जिसके माध्यम से जनता संपर्क करके अपनी समस्याओं के निस्तारण हेतु जा सके। शिविर में सायरा बानो जन कल्याण समिति के सदस्यों के अतिरिक्त ग्राम प्रधान वालेस चौधरी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ती स्नेह लता, राज कौर, शकील अहमद, जुबेर समेत कुसुम लता, गीता चंद्रा, गायत्री गुप्ता, जितेंद्र कुमार उपस्थित रहे।