जेसीज में अंतर्विद्यालयी फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन

खबरे शेयर करे -

जेसीज में अंतर्विद्यालयी फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन

जेसीज पब्लिक स्कूल रुद्रपुर में दिनांक 04.06.2024 को 5 ए साइड अतर्विद्यालयी फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में ऊधमसिंहनगर जिले के 14 विद्यालयों ने प्रतिभाग किया। आज का पहला मैच जेसीज वर्सेज विजडम पब्लिक स्कूल के बीच खेला गया। जेसीज ने 3-0 के स्कोर से मैच जीत लिया। दूसरा मैच हीरावती स्कूल वर्सेज चेतन्या टैक्नो स्कूल के बीच खेला गया। हीरावती ने पेनल्टी शूटआउट से इस मैच को 5-4 से जीत लिया। तीसरा मैच डी०पी०एस० रुद्रपुर वर्सेज 31वीं बटालियन पी०ए०सी० के मध्य खेला गया जिसमें डी०पी०एस० ने 3-2 के स्कोर से मैच जीत लिया। चौथा मैच एच०पी०एस० वर्सेस सेंट मैरी के बीच खेला गया। जिसमें एच०पी०एस० ने 3-0 से मैच जीत लिया। पाँचवां मैच स्टोन रिज वर्सेस डी०पी०एस० के बीच खेला गया। डी०पी०एस० ने 2-0 से जीत हासिल कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि जेसीज पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर सुधांशु पन्त थे। विशिष्ट अतिथि नरेन्द्र सिंह रावत, वसंत शर्मा, राजेन्द्र पाण्डे, पुष्कर सिंह रावत, मोना सिंह रहे। प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए विद्यालय प्रबंधन समिति के महासचिव सुरजीत सिंह ग्रोवर ने प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और कहा कि सभी बच्चे अधिक से अधिक खेलों में प्रतिभाग करें तथा अपनी प्रतिभा को निखारें। ताकि आप ही भविष्य में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का नाम रोशन करेंगे। मेरा यह पूर्ण प्रयास रहेगा कि समय-समय पर आपको अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए ऐसे अनेक अवसर दिये जायेंगे। आज के निर्णायक दल में अखिलेश मंडल, सूर्या जलाल, मानस, दिव्यम एवं दिव्यांशु डालाकोटी रहे।


खबरे शेयर करे -