Homeउत्तराखंडजेसीज में अंतरविद्यालयी गुरबाणी शबद कीर्तन प्रतियोगिता का आयोजन

जेसीज में अंतरविद्यालयी गुरबाणी शबद कीर्तन प्रतियोगिता का आयोजन

Spread the love

जेसीज में अंतरविद्यालयी गुरबाणी शबद कीर्तन प्रतियोगिता का आयोजन

 

जेसीज पब्लिक स्कूल रुद्रपुर में गुरु पर्व के पावन अवसर पर अन्तर्विद्यालयी गुरबाणी शबद- कीर्तन प्रतियोगिता के सातवें संस्करण का आयोजन किया गया। इस शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि श्री हरविंदर सिंह जी (प्रतिष्ठित व्यवसाई और सामाजिक कार्यकर्ता) विशिष्ट अतिथि निर्मल सिंह (कानूनी सलाहकार; उत्तर प्रदेश, SGPG अमृतसर) रूस के समर्पित समाजसेवी श्री गणेश लाल रात्रा जी ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई ।

 

कार्यक्रम के आरंभ में विद्यालय के प्रधानाचार्य ने अतिथियों, प्रतिभागियों एवं समस्त शिक्षकों का स्वागत करते हुए गुरु की महिमा पर प्रकाश डाला। इस प्रतियोगिता में मॉम्स प्राइड स्कूल रुद्रपुर, जीनियस ग्लोबल स्कूल बाजपुर, गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल हल्द्वानी, एमिनिटी पब्लिक स्कूल रुद्रपुर, भारतीय इंटरनेशनल स्कूल रुद्रपुर, गुरुनानक स्कूल, नानकमत्ता, ब्लूमिंग डेल्स मॉर्डन स्कूल रुद्रपुर, दिल्ली पब्लिक स्कूल रुद्रपुर, जेसीज पब्लिक स्कूल रुद्रपुर, माउंट लिट्रा जी स्कूल रुद्रपुर, कोलंबस पब्लिक स्कूल रुद्रपुर, एस. एस. पब्लिक स्कूल गदरपुर, होली चाइल्ड स्कूल रुद्रपुर, गुरुनानक स्कूल नानकपुरी, द ऑक्सफोर्ड एकेडमी रुद्रपुर, श्री दशमेश स्कूल बाजपुर, स्टोनरिज इंटरनेशनल स्कूल रुद्रपुर, मीरी पीरी खालसा एकेडमी नवाबगंज, 5th सेंटेनरी स्कूल लालपुर, सहित उधम सिंह नगर तथा हल्द्वानी जनपद के विभिन्न विद्यालयों में उत्साह पूर्वक प्रतिभाग किया।

 

भाई रंजीत सिंह जी, भाई गुरविंदर सिंह जी (रुद्रपुर) एवं ज्ञानी सुखविंदर सिंह जी (गुरुद्वारा नानकमत्ता साहिब) निर्णायक मंडल के सदस्य थे।

 

इस प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल हल्द्वानी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी क्रम में द्वितीय स्थान मॉम्स प्राइड स्कूल रूदपुर, तृतीय स्थान संयुक्त रूप से संयुक्त रूप से गुरुकुल स्कूल किच्छा तथा होली चाइल्ड स्कूल रुद्रपुर में प्राप्त किया।

 

इसके अतिरिक्त श्रेष्ठ बंदिश / रीत के लिए एमेनिटी पब्लिक स्कूल रुद्रपुर, श्रेष्ठ राग के लिए कोलंबस पब्लिक स्कूल रुद्रपुर, सर्वोत्तम वादन प्रदर्शन गुरुनानक एकेडमी, नानकमत्ता, श्रेष्ठ हारमोनियम वादक होली चाइल्ड स्कूल रुद्रपुर, सर्वोत्तम पोशाक कीर्तन जत्था के लिए एस एस पब्लिक स्कूल गदर पुर, श्रेष्ठ वाद्य यंत्रों के समन्वय के लिए मीरी पीरी खालसा एकेडमी

 


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!