Homeउत्तराखंडरुद्रपुर में इंटरेक्ट क्लब ने प्रेरणादायक सामुदायिक कार्यक्रम का आयोजन किया 

रुद्रपुर में इंटरेक्ट क्लब ने प्रेरणादायक सामुदायिक कार्यक्रम का आयोजन किया 

Spread the love

रुद्रपुर में इंटरेक्ट क्लब ने प्रेरणादायक सामुदायिक कार्यक्रम का आयोजन किया

 

रुद्रपुर इंटरेक्ट क्लब और रोटरैक्ट क्लब ने नवीन शिक्षा निकेतन में सफल सामुदायिक कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें पुस्तक दान अभियान, करियर काउंसलिंग सत्र और चित्रकला एवं अभिव्यक्ति गतिविधि शामिल थीं। इस कार्यक्रम में आरएएन पब्लिक स्कूल ने सहयोग दिया

आयोजको के अनुसार कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को शिक्षा और रचनात्मकता के प्रति प्रेरित करना था, जिससे उनके शैक्षिक और व्यक्तिगत विकास में मदद मिल सके कार्यक्रम में

रोटरैक्टर अर्जुन अग्रवाल, इंटरैक्टर रिज्जुल मदान, इंटरैक्टर संपदा तिवारी, इंटरैक्टर लक्षय गोयल, और इंटरैक्टर आरव सिंघल ने सक्रिय भागीदारी निभाई


Spread the love
Must Read
Related News