यात्रियों की सुविधा के लिए इंटरसिटी बस सेवा की शुरुआत, एसएसपी ने हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

खबरे शेयर करे -

रुद्रपुर। शहर में लोगों की सहूलियत को लेकर बस यूनियन द्वारा डीडी चौक स्थित रामसुमेर शुक्ला पार्क से सिडकुल, दिनेशपुर, हल्द्वानी आदि के लिए इंटरसिटी बस का संचालन शुरु किया है, जिसको जिले के कप्तान डॉ. मंजूनाथ टीसी ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। बता दें सिडकुल इंटरसिटी बस यूनियन के अध्यक्ष ठाकुर अश्वनी सिंह की अध्यक्षता में बीती 24 जुलाई को एक बैठक का आयोजन किया गया था। जिसमें कई वाहनस्वामी भी शामिल रहे। जिसमें निर्णय लिया गया कि इन्टरसिटी बसे डीडी चौक स्थित पं. रामसुमेर शुक्ला पार्क से चलकर हल्द्वानी रोड पर, सिडकुल चौराहे से होते हुए सिडकुल पानी की टंकी से ट्रांजिट कैम्प ढाल से होकर वापिस उसी मार्ग से हल्द्वानी तक संचालित की जायेगी एवं तदनुसार हल्द्वानी से उक्त मार्ग पर चलकर वापिस डीडी चौक स्थित पं. रामसुमेर शुक्ला पार्क पर रुकेंगी। इन्टरसिटी बसे डीडी चौक स्थित पं. रामसुमेर शुक्ला पार्क से चलकर हल्द्वानी रोड पर सिडकुल चौराहे से होते हुए, सिडकुल पानी की टंकी से ट्रांजिट कैम्प ढाल से होकर वापिस उसी मार्ग से दिनेशपुर तक संचालित की जायेगी एवं तद्दनुसार दिनेशपुर से उक्त मार्ग पर चलकर वापिस डीडी चौक स्थित पं० रामसुमेर शुक्ला पार्क पर रुकेंगी। इन्टरसिटी बसे डीडी चौक स्थित पं. रामसुमेर शुक्ला पार्क से चलकर हल्द्वानी रोड पर सिडकुल चौराहे से होते हुए सिडकुल पानी की टंकी से ट्रांजिट कैम्प ढाल से होकर वापिस उसी मार्ग से डीडी चौक तक संचालित की जायेगी। वहीं उपरोक्त बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि जिलाधिकारी द्वारा उक्त पार्क के समीप यात्रियों की सुविधा के लिए एक टीनशेड भी निर्मित किये जाने के लिए निवेदन किया।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *