



इनवोकॉन के सीईओ तरनजीत सिंह ने निवेश उत्सव में गृह मंत्री अमित शाह से की मुलाक़ात
रुद्रपुर। वसुंधरा गुरबक्ष ग्रीन्स कॉलोनी, रुद्रपुर निवासी एवं इनवोकॉन के संस्थापक एवं सीईओ तरनजीत सिंह को उत्तराखंड शासन के उद्योग निदेशालय द्वारा विशेष आमंत्रण पर राज्य के सबसे प्रमुख निवेश आयोजन उत्तराखंड निवेश उत्सव 2025 में भाग लेने का अवसर प्राप्त हुआ। यह भव्य आयोजन रुद्रपुर स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित किया गया, जिसमें देश-विदेश से अनेक उद्यमी, निवेशक, नीति-निर्माता और उद्योग विशेषज्ञ शामिल हुए।
इस दौरान तरनजीत सिंह ने भारत के माननीय गृह मंत्री अमित शाह से विशेष भेंट की। इस महत्वपूर्ण मुलाक़ात में उन्होंने अपने स्टार्टअप इनवोकॉन की स्थापना, विकास यात्रा, तकनीकी नवाचार, राज्य में प्राप्त सरकारी सहयोग, तथा उनकी कंपनी द्वारा भारत और विदेशों में उत्पन्न की जा रही सामाजिक-आर्थिक प्रभावों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किस प्रकार उत्तराखंड सरकार, विशेष रूप से मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के व्यक्तिगत सहयोग और प्रोत्साहन से, स्टार्टअप्स को प्रगति का मार्ग मिला है और इनवोकॉन जैसे नवाचार आधारित उद्यम वैश्विक स्तर पर पहचान बना पा रहे हैं।
तरनजीत सिंह ने बताया कि वर्ष 2019 में शुरू की गई उनकी कंपनी आज भारत और यूरोप के अनेक प्रतिष्ठित संगठनों को सेवाएं प्रदान कर रही है। इनवोकॉन का प्रमुख सॉफ्टवेयर उत्पाद कंपनियों को कर्मचारियों के संभावित इस्तीफे यानी “एम्प्लॉई एट्रिशन” की पूर्वानुमान के साथ-साथ कार्यप्रवाह और उत्पादकता में सुधार हेतु डेटा-संचालित समाधान प्रदान करता है। यह उत्पाद मानव संसाधन प्रबंधन को अधिक प्रभावशाली और रणनीतिक बनाता है।
इस अवसर पर तरनजीत ने उल्लेख किया कि उन्होंने अब तक भारत और इनवोकॉन का प्रतिनिधित्व करते हुए कई अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रमों में भाग लिया है, जिनमें फिनलैंड, सिंगापुर, स्पेन, इंडोनेशिया और बांग्लादेश प्रमुख हैं। इसके साथ ही, वह बेंगलुरु में आयोजित G20 डिजिटल इनोवेशन एलायंस, ब्रिक्स सीसीआई गोलमेज सम्मेलन तथा नई दिल्ली के भारत मंडपम में हुए स्टार्टअप एक्सपो जैसे राष्ट्रीय स्तर के मंचों पर भी सक्रिय भागीदारी निभा चुके हैं। इन मंचों पर भारत की नवाचार संस्कृति और इनवोकॉन के तकनीकी योगदान को सराहा गया।