



फाइनल क्रिकेट मैच के दौरान यूनिको प्लास्ट प्राइवेट लिमिटेड के महाप्रबंधक अनिल लड्डा का जन्मदिन केक काटकर बेहद हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
काशीपुर। विश्व कप 2023 के फाइनल में टीम इंडिया के वर्ल्ड चैंपियन बनने के लिए जारी प्रार्थनाओं के दौर के बीच यहां गौतमनगर स्थित कलश मंडप में यूनिको प्लास्ट प्रा. लि. के महाप्रबंधक अनिल लड्डा का जन्मदिन केक काटकर बेहद हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। गौरतलब है कि क्रिकेट वर्ल्ड कप का फाइनल मैच आज भारत और आस्ट्रेलिया के मध्य अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच को देखने के लिए यूनिको प्लास्ट प्रा. लि. के सौजन्य से कंपनी के निदेशक अभिषेक लड्डा, हर्ष बाली, ईशान शर्मा, सिद्धांत गोयल व हर्षित अग्रवाल आदि पांच दोस्तों की सोच को मूर्त रूप देने के लिए वर्ल्ड कप फाइनल मैच का लाइव टेलीकास्ट बड़ी स्क्रीन पर गौतमनगर स्थित कलश मंडप में भारतीय क्रिकेट टीम का मनोबल बढ़ाने की मंशा से किया जा रहा है। इस बीच सांझ ढलते ही कंपनी के महाप्रबंधक अनिल लड्डा ने सैंकड़ो गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में केक काटा। उपस्थित जनों ने श्री लड्डा को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। अपने संबोधन में अनिल लड्डा ने कहा कि आज भारत और आस्ट्रेलिया के बीच क्रिकेट का फाइल मैच खेला जा रहा है। वे भारत की शानदार जीत की कामना करते हैं। उन्होंने कार्यक्रम में आते सभी महानुभावों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर कंपनी के निदेशक संगीता लड्डा, पुत्र अभिषेक लड्डा व पुत्रवधू पूजा लड्डा, कांग्रेस महानगर अध्यक्ष मुशर्रफ हुसैन, श्रीमती लता शर्मा, अर्पित मेहरोत्रा आदि मुख्यत: उपस्थित रहे।