दि मेडिसिटी में आईवीएफ की सेंचुरी धूमधाम से मनाई गई
लाभान्वित दंपतियों को सम्मानित किया गया
डॉ अंजू छाबड़ा के नेतृत्व में मनाई गई सेंचुरी
रुद्रपुर द मेडिसिटी अस्पताल में आईवीएफ की सेंचुरी धूमधाम से मनाई गई इस मौके पर आईवीएफ के माध्यम से पैदा हुए बच्चो ने केक काट कर जश्न मनाया अस्पताल प्रशासन द्वारा लाभान्वित दंपतियों को सम्मानित भी किया गया
आईवीएफ दि मेडिसिटी की संस्थापक डॉ अंजू छाबड़ा के नेतृत्व में शहर ही नही पूरे क्षेत्र में निसंतान लोगो को खुशी दी जा रही है उनके नेतृत्व में अब तक 100 लोगो की गोद भरी है जिसका जश्न अस्पताल परिसर में धूमधाम से मनाया गया इस मौके पर
आईवीएफ से पैदा हुए बच्चो ने केक काटा और उनके माता पिता ने खुशी मनाई अस्पताल प्रशासन द्वारा इन बिट्रो फर्टिलाइजेशन (आईवीएफ ) के माध्यम से लाभान्वित हुए दंपतियों को सम्मानित भी किया गया
इस मौके पर डॉ अंजू छाबड़ा ने कहा कि बढ़ते तनाव व अनियमित जीवन शैली के चलते महिलाओं एवं पुरुषों में निसंतानता की समस्या काफी गंभीर रूप ले रही है जिसके चलते लोग परेशान है
उन्होंने कहा ऐसी दंपतियों को खुशी का एहसास देने के लिए आईवीएफ की शुरुआत मेडिसिटी अस्पताल में की गई जिसके चलते आज 100 लोगों ने इसका लाभ लिया है डॉ छाबड़ा ने कहा उनका प्रयास ऐसे लोगों को खुशी देने का है जिसमें वो सफल हुए हैं उन्होने कहा निसंतान दंपतियों को बच्चों के साथ देखकर उनको खुशी के साथ-साथ संतुष्टि होती है उनका प्रयास लोगो को अच्छी सुविधाओं के साथ खुशी देना है