रुद्रपुर जादूगर ओपी शर्मा के निधन से जादूगरों ने किया शोक व्यक्त आज 21 अक्तूबर दिन शुक्रवार को जादूगर देवाशीष मंडल के निवास स्थान रुद्रपुर में विश्व के महान जादूगर “ओ.पी.शर्मा ” को श्रद्धांजलि देने के लिए शोक सभा का आयोजन किया गया । लगभग पांच दशकों वास से दर्शकों , जादूगरों एवं कलाकारों के दिलों पर राज करने वाले जादू जगत के महानायक स्वगीॅय शओ.पी.शर्मा बीते 15अक्तूबर को पंचतत्व में विलीन हो गए। उनकी आत्मा की शांति के लिए रखी गई इस शोक सभा में जादूगर मृनमोय मंडल , रामकृष्ण कन्नौजिया , प्रदीप शाह , भीष्म देव जायसवाल , दिलीप सरकार , महेन्द्र गंगवार , इदरीस गोला , मंगल विश्वास , बिट्टू ढाली और आशीष चक्रवर्ती ने श्रद्धा के फूल अर्पण कर श्रद्धांजलि दी और ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की ।