गदरपुर ब्लॉक प्रमुख का चुनाव लड़ रही जसविंदर कौर की मार्कशीट फर्जी

खबरे शेयर करे -

गदरपुर ब्लॉक प्रमुख का चुनाव लड़ रही जसविंदर कौर की मार्कशीट फर्जी

 

गदरपुर के सभासद ने लगाया आरोप , पुलिस को सौंपी तहरीर

 

 

रुद्रपुर बीजेपी समर्थित गदरपुर ब्लॉक प्रमुख ज्योति ग्रोवर के सामने ब्लॉक प्रमुख का चुनाव लड़ रही जसविंदर कौर की हाई स्कूल की मार्कशीट को फर्जी करार देते हुए सभासद परमजीत सिंह ने जसविंदर कौर और उनके पुत्र करण और भतीजे गगन पर कार्यवाही की मांग को लेकर एसएसपी को लिखित शिकायत दी है सभासद परमजीत का आरोप है की जसविंदर कौर ने बीडीसी का चुनाव लड़ते समय आयोग के सामने हाई स्कूल की जो मार्कशीट प्रस्तुत की है वो फर्जी है उनका कहना है की इस कूटरचित मार्कशीट बनवाने में जसविंदर कौर के बेटे करण रंधावा और उनके भतीजे गगनदीप सिंह साजिशकर्ता है साथ ही आरोप है की इन लोगों ने चुनाव आयोग को झूठे तथ्य देकर धोखाधड़ी की है सभासद परमजीत सिंह ने एसएसपी को लिखित शिकायत सौंप कर तीनों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है


खबरे शेयर करे -