पढ़िए… रुद्रपुर मनोज सरकार स्टेडियम का नाम बदलकर शिवालिक खेल परिसर रखा गया,, उत्तराखंड में अन्य जगह भी बदले गए स्टेडियम के नाम पूरी खबर…

खबरे शेयर करे -

पढ़िए… रुद्रपुर मनोज सरकार स्टेडियम का नाम बदलकर शिवालिक खेल परिसर रखा गया,, उत्तराखंड में अन्य जगह भी बदले गए स्टेडियम के नाम पूरी खबर… 

देहरादून: उत्तराखंड खेल विभाग ने चार शहरों में खेल ढांचे को एकीकृत कर नया नाम दिया है. मंगलवार को उत्तराखंड खेल विभाग ने देहरादून के रायपुर स्थित महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज, राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम और अन्य सभी खेल अवस्थापनाओं का नाम बदलकर ‘रजत जयंती खेल परिसर’ कर दिया. इसी तरह से गौलापार हल्द्वानी में मौजूद इंदिरा गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, हॉकी ग्राउंड, तरण ताल, मल्टीपरपज हॉल और अन्य सभी खेल इन्फ्रास्ट्रक्चर को मिलाकर अब इसे ‘मानसखंड खेल परिसर’ के नाम से जाना जाएगा.

इस संबंध में खेल मंत्री रेखा आर्य ने बताया कि रुद्रपुर में मनोज सरकार स्टेडियम, साइकिलिंग वेलोड्रोम और अन्य खेल अवस्थनाओं को मिलाकर इसे ‘शिवालिक खेल परिसर’ नाम दिया गया है. इसी तरह से हरिद्वार के रोशनाबाद स्थित वंदना कटारिया हॉकी स्टेडियम, मल्टीपरपज हॉल, तरण ताल और अन्य सभी खेल अवस्थनाओं को एकीकृत रूप से ‘योगस्थली खेल परिसर’ कर दिया गया है.

खेल मंत्री ने बताया कि नई स्पोर्ट्स लिगेसी प्लान के तहत सरकार खेल परिसरों में कई नई सुविधाएं लाने की तैयारी कर रही है. यहां राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय स्तर की कोचों की नियुक्ति भी की जाएगी. इसे देखते हुए खेल परिसरों को एकीकृत किया गया है. खेल मंत्री रेखा आर्य ने बताया कि स्पोर्ट्स लिगेसी प्लान के तहत देश के कई राज्यों के खेल ढांचे का अध्ययन कर सबसे बेहतर कोचिंग और सपोर्टिंग स्टाफ का स्ट्रक्चर तैयार किया गया है. इसमें स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAI) जैसे संस्थानों की भी मदद ली जा रही है.


खबरे शेयर करे -