



कटोराताल मुख्य मार्ग पर होटलों के समीप दिन भर रहती है जाम की स्थिति
काशीपुर। नगर की सड़कों को अतिक्रमण मुक्त करने का दम भरते आ रहे नगर प्रशासन को कटोराताल पुलिस चौकी के पीछे नियम-कानूनों को पूरी तरह ताक पर रखकर किया जा रहा अतिक्रमण नजर नहीं आ रहा है, या फिर जानबूझकर इस अतिक्रमण को नजरअंदाज किया जा रहा है। जी, हां! हम बात कर रहे हैं कटोराताल पुलिस चौकी वाली मुख्य सड़क की। इस सड़क पर खुले मुस्लिम होटल लोगों की परेशानी बढ़ा रहे हैं।अतिव्यस्त सड़क होने के कारण यहां खासी आवाजाही रहती है। होटल का अधिकांश सामान सड़क पर होने से व होटल में आए ग्राहकों की गाड़ियां मुख्य मार्ग पर खड़ी होने से वाहन चालकों व पैदल यात्रियों व स्कूली विद्यार्थियों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। शिकायत पर पुलिस चालान काटकर अपने कर्तव्य की इतिश्री कर लेती है। ठोस कार्यवाही न होने से इन होटल संचालकों के हौसले बुलंद हैं। बताया तो यहां तक जा रहा है कि इनमें कुछ होटल अवैध रूप से संचालित हो रहे हैं। लोगों की मांग है कि नगर प्रशासन को इस ओर ध्यान देकर कार्यवाही करनी चाहिए।


**mitolyn**
Mitolyn is a carefully developed, plant-based formula created to help support metabolic efficiency and encourage healthy, lasting weight management.