जेसीज ने धूमधाम से मनाया ग्रैंड पेरेंट्स डे

खबरे शेयर करे -

जेसीज ने धूमधाम से मनाया ग्रैंड पेरेंट्स डे

रुद्रपुर -जेसीज पब्लिक स्कूल रुद्रपुर में ग्रैंड पेरेंट्स डे पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम “प्रेरणा की गूंज” विरासत” पर आधारित था। इस कार्यक्रम का उद्देश्य परिवार के वरिष्ठ सदस्यों के प्रति आदर सम्मान तथा कृतज्ञता व्यक्त करना और परंपराओं एवं संस्कृति को सहेज कर रखने के लिए प्रेरित करना था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ अनिल कपूर (अध्यक्ष, उत्तराखंड मंडी परिषद), विशिष्ट अतिथि श्री डालचंद (संगठन मंत्री अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम उत्तर एवं उत्तर पूर्व क्षेत्र) श्री विवेक गर्ग (प्लांट हेड परफैटी प्राइवेट लिमिटेड सिडकुल पंतनगर) द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। विशिष्ट अतिथि के रूप में विद्यालय के पूर्व छात्रों ने भी अपनी गरिमामयी में उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने समस्त अतिथियों का स्वागत इकोपॉट देकर किया। उन्होंने अपने वक्तव्य में परिवार में बुजुर्गों का महत्व बताते हुए कहा कि आदर्श परिवार में ही स्वर्ग का सुख निहित है। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में विद्यार्थियों द्वारा अतिथि अभिनंदन, गणेश वंदना, म्यूजिकल थिएटर प्रस्तुति, ‘सिद्धार्थ से महात्मा तक’ नृत्य नाटिका, ‘प्रपंच से प्रेरणा’ तक नाटक, विभिन्न नृत्य, संगीत और नाटक की मनमोहक प्रस्तुति से सभी को भावविभोर कर दिया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण ग्रैंड पेरेंट्स की प्रस्तुति रही। इसके साथ-साथ लकी ड्रॉ ग्रैंडपेरेंट्स का अभिनंदन एवं पुरस्कार वितरण का आयोजन भी किया गया। मुख्य अतिथि डॉ अनिल कपूर ने अपने संबोधन में कहा कि परिवार के वरिष्ठ सदस्यों के प्रति सम्मान की भावना बनाए रखना और उनसे मार्गदर्शन प्राप्त करना बहुत आवश्यक है। उन्होंने कार्यक्रम की सराहना की एवं कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम वर्तमान समय में बहुत प्रासंगिक हैं। विशिष्ट अतिथि श्री डालचंद ने अपने उद्बोधन में परिवार में वरिष्ठ सदस्यों की उपस्थिति का महत्व बताते हुए कहा कि अपने बड़ों की प्रेरणा से भारत देश में बड़े वैज्ञानिक शोध संभव हुए हैं। भारत गीता, गंगा और अपने महान संतों के कारण संसार में विशिष्ट हैं। पश्चिमी सभ्यता से प्रभावित होकर आज हम अपने संस्कार भूलते जा रहें हैं। इस प्रकार के कार्यक्रम संस्कार और संस्कृति के लिए संजीवनी का कार्य कर सकते हैं। विद्यालय प्रबंधन समिति के महासचिव श्री सुरजीत सिंह ग्रोवर ने ग्रैंड पेरेंट्स का उनकी गरिमामयी उपस्थित के लिए आभार व्यक्त किया और कहा बुजुर्गों के आशीर्वाद से ही हम उन्नति के शिखर को प्राप्त कर सकते हैं। वर्तमान समय में उपभोगवादी संस्कृति के कारण बुजुर्गों के प्रति सम्मान की भावना कम हो रही है। इसलिए इस प्रकार के कार्यक्रम बहुत आवश्यक है। विद्यालय 15 वर्षों से यह कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य उच्चस्तरीय शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों को संस्कारवान बनाना है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के निदेशक श्री सुधांशु पंत ने अतिथियों, ग्रैंड पेरेंट्स और समस्त आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि एवं सहभागिता करने वाले ग्रैंडपेरेंट्स को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में दीपोत्सव द्वारा दीपों के साथ नृत्य का आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर श्री इंद्रजीत अरोरा, श्री सुमित कुमार, दिल्ली पब्लिक स्कूल रुद्रपुर के प्रधानाचार्य श्री चेतन चौहान पूर्व छात्र डॉ यश जिंदल, श्री मुरलीधर, सी.ए. श्री पारस चावला, सी.ए. श्री अनुभव अरोरा, सी.ए. श्री सचिन सिंगला सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।


खबरे शेयर करे -