-->

जेसीज ने लहराया सफलता का परचम जेसीज का राष्ट्रीय स्तर की समूहगान प्रतियोगिता के लिए चयन

खबरे शेयर करे -

जेसीज ने लहराया सफलता का परचम जेसीज का राष्ट्रीय स्तर की समूहगान प्रतियोगिता के लिए चयन

जेसीज पब्लिक स्कूल रुद्रपुर के लिए बहुत गर्व का विषय है कि भारत विकास परिषद के उत्तर मध्य क्षेत्र के तत्वावधान में आयोजित क्षेत्रीय स्तर की समूह गायन प्रतियोगिता में जेसीज के विद्यार्थियों ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों के द्वारा हिन्दी गीत, संस्कृत गीत तथा लोकगीत सहित तीन श्रेणियों में प्रतिभाग किया गया जिसमें अपनी अद्वितीय गायन प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए हिंदी एवं संस्कृत गायन में प्रथम स्थान तथा लोकगीत गायन में द्वितीय स्थान प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया जहाँ वे अपनी प्रतिभा का राष्ट्रीय मंच पर प्रदर्शन करेंगे। यह प्रतियोगिता 9 नवम्बर को मुरादाबाद में आयोजित की गई थी। इससे पूर्व विद्यार्थियों ने शाखा स्तरीय एवं प्रांत स्तरीय प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त कर उत्तर मध्य क्षेत्र की सहभागिता के लिए अपना स्थान सुनिश्चित किया था। इस प्रतियोगिता में आगरा, ऊधमसिंहनगर, रुड़की, पीलीभीत, रामपुर एवं देहरादून सहित 7 टीमों ने प्रतिभाग किया था। इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने विभिन्न क्षेत्रों से आयी टीमों से कठिन प्रतिस्पर्धा करते हुए प्रथम स्थान सुनिश्चित किया, जो उनके सतत अभ्यास एवं समर्पण का प्रमाण है। चयनित विद्यार्थी आगामी 14 दिसम्बर को ग्वालियर में होने वाली राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।

विद्यार्थियों की इस उत्कृष्ट उपलब्धि पर विद्यालय प्रबंधन समिति के महासचिव श्री सुरजीत सिंह ग्रोवर, निदेशक श्री सुधांशु पन्त, प्रधानाचार्य श्री आर.डी. शर्मा, समस्त अनुभाग प्रमुखों तथा शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने बधाई देते हुए आगामी प्रतियोगिता में सफलता के लिए शुभकामनाएँ प्रदान कीं। विद्यार्थियों की शानदार उपलब्धि पर समस्त अभिभावकों एवं विद्यालय के समस्त स्टाफ ने भी प्रसन्नता व्यक्त की।


खबरे शेयर करे -