



विवाहिता को दहेज के लिए प्रताड़ित कर हत्या करने पर पुलिस ने पति समेत ससुराल पक्ष के लोगों को किया गिरफ्तार
काशीपुर। ग्राम उत्तम नगर हथमना थाना बहेड़ी जिला बरेली निवासी टहल सिंह पुत्र बन्ता सिंह ने बीती 5 अप्रैल को थाना कुण्डा में तहरीर देकर कहा कि उसकी पुत्री पलविन्दर कौर की शादी चार वर्ष पूर्व गुरमेज सिंह पुत्र प्रेम सिंह निवासी ग्राम हल्दुआ शाहु थाना कुण्डा जनपद उधम सिंह नगर के साथ सिख रीति रिवाज के साथ हुई थी। शादी के कुछ समय बाद ही उसकी पुत्री के सास, ससुर, पति व अन्य परिजन दहेज के लिए प्रताड़ित करते हुए आयेदिन लड़ाई झगड़ा व मारपीट करने लगे। 4 अप्रैल की शाम उसे पता लगा कि उसके दामाद, सास, ससुर तथा अन्य परिजनों ने मिलकर उसके लडकी की हत्या कर दी है। तहरीर पर आरोपी पति गुरमेज सिंह पुत्र प्रेम सिंह, ससुर प्रेम सिंह पुत्र सिंगारा सिंह, सास गुरमीत कौर पत्नि प्रेम सिंह, जेठ अंग्रेज सिंह पुत्र प्रेम सिंह, जेठानी रिम्पी पत्नि अंग्रेज सिंह, देवर अमरीक सिंह पुत्र प्रेम सिंह निवासीगण ग्राम हल्दुआ शाहु थाना कुण्डा के विरुद्ध धारा 304बी आईपीसी के तहत अभियोग पंजीकृत करने के साथ ही आरोपी पति गुरमेज सिंह, ससुर प्रेम सिंह व सास गुरमीत कौर को उनके घर ग्राम से गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार करने वाली टीम में पुलिस क्षेत्राधिकारी वंदना वर्मा,
कुण्डा थानाध्यक्ष दिनेश सिंह फर्त्याल, उपनिरीक्षक मनोहर चन्द व भूमिका पाण्डे
कां. नरेश चौहान
और संजय कुमार थे।