Homeउत्तराखंडहिंदू व हिंदुस्तानी रहने के लिये 1947 विभाजन में जान गंवाने वाले...

हिंदू व हिंदुस्तानी रहने के लिये 1947 विभाजन में जान गंवाने वाले बुजुर्गों की याद में बनेगा स्मृति स्थल : सीएम धामी 

Spread the love

हिंदू व हिंदुस्तानी रहने के लिये 1947 विभाजन में जान गंवाने वाले बुजुर्गों की याद में बनेगा स्मृति स्थल : सीएम धामी

 

 

देहरादून। उत्तरांचल पंजाबी महासभा (उपमा) का गठन वर्ष 2000 में हुआ तब से वे सरकार से 1947 विभाजन के समय हिंदू व हिंदुस्तानी रहने के लिये पुरखों की क़ुर्बानियों को, जिसे सरकार द्वारा अनदेखा किया गया, को मान्यता देने की मांग करती आ रही थी। वर्ष 2012 में हरिद्वार में अपने पुरखों की याद में व उनकी आत्मा की शांति के लिये शुरू की गई उनके वारिसों की संस्था “पंचनद स्मारक ट्रस्ट के साथ मिलकर उपमा ने वृद्ध तर्पण श्राद्ध व अरदास कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें देश भर से आये पुरखों के वारिसों ने सामूहिक हरिद्वार में पुरखों की शहादत की स्मृति को स्मारक के रूप में खोल कर आने वाली पुश्तों को गौरव प्रदान करने के लिये खोलने का जो संकल्प लिया था उसे उपमा के संरक्षक एवं पंचनद स्मारक ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूज्य महामंडलेश्वर स्वामी धर्मदेव जी महाराज ने देहरादून में बीते रविवार को उत्तराखंड संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित “विभाजन विभीषिका स्मृति सम्मान समारोह“ में मुख्य अतिथि पुष्कर सिंह धामी के सम्मुख रखी तथा अनुरोध किया कि हरिद्वार में पर्याप्त भूमि संस्था को दिलवा दें जिस पर उन पुरखों के सब वारिस मिल कर देश का नवां अजूबा स्मारक के रूप में बनायेंगे।

समारोह में मुख्यमंत्री धामी ने बुजुर्गों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए हिन्दू व हिंदुस्तानी रहने के लिये शहादत देने वाले बुजुर्गो के सम्मान में स्मारक (स्मृति स्थल) बनाने की सहमति प्रदान की। साथ ही उत्तराखंड के विकास में समाज के योगदान को सराहा व हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। पुरखों की क़ुर्बानियों को स्मृति स्थल में संजोकर रखने का आश्वासन समाज के लिये एक बड़ा सम्मान है, जिसने उन बुजुर्गो के वारिसों का सीना शान से चौड़ा कर दिया। उपमा के प्रदेश अध्यक्ष राजीव घई ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार प्रकट करते हुए अवगत कराया कि विभाजन के 75 वर्षों बाद हमारे बुजुर्गों की क़ुर्बानियों को प्रधानमंत्री मोदी ने 14 अगस्त को एक दिवस के रूप में हर वर्ष “विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस“ के रूप में मनाने की घोषणा की, जिसे युगों-युगों तक विभाजन में पुरखों के द्वारा दी गई क़ुर्बानियों को याद रखा जायेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने समाज को एक बड़ा सम्मान दिया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त करते हुए श्री घई ने समाज को गत वर्षों से उनके द्वारा बुजुर्गों को सम्मान देने के लिये किये गये कार्यक्रमों के लिये धन्यवाद प्रेषित किया। साथ ही कार्यक्रम संयोजक रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा व विश्वास डावर का धन्यवाद किया, जिन्होंने “विभाजन विभीषिका सम्मान” समारोह का ऐतिहासिक सफल आयोजन कराया व प्रदेश में समाज के प्रति सरकार की सकारात्मक सोच पैदा करने व आपसी दूरियों को ख़त्म करने में बहुत बड़ा योगदान दिया जिससे समाज का गौरव बढ़ा।


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!