Homeउत्तराखंडएसी का आउटपुट चोरी करने के मामले में पुलिस ने 12 घंटे...

एसी का आउटपुट चोरी करने के मामले में पुलिस ने 12 घंटे के अंदर दो चोरों को गिरफ्तार किया

Spread the love

एसी का आउटपुट चोरी करने के मामले में पुलिस ने 12 घंटे के अंदर दो चोरों को गिरफ्तार किया

 

 

काशीपुर। एक ब्यूटी पार्लर की छत पर चढ़कर एसी का आउटपुट चोरी करने के मामले में पुलिस ने 12 घंटे के अंदर दो चोरों को गिरफ्तार कर उसके कब्जे

से चोरी किया सामान बरामद किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें न्यायालय के समक्ष पेश किया है।

जानकारी के अनुसार मानपुर कॉलोनी निवासी सद्दाम पुत्र मोहम्मद हबीन ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 28 अगस्त 2023 को वह मानपुर रोड पर स्थित अपनी दुकान अलीशा ब्यूटी पार्लर पर पहुंचा। पार्लर खोलने के बाद उसने एसी ऑन किया तो एसी चालू नहीं हो सका। इस पर उसने दुकान की छत पर जाकर देखा तो वहां रखा एसी का आउटपुट (कम्प्रेशर) गायब था। कंप्रेशर के सामने वाले भाग पर उसने हाथ से अपनी दुकान का नाम लिखा

था। तहरीर के आधर पर पुलिस ने केस दर्ज कर घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीबी कैमरों का अवलोकन करन के बाद मात्र 12 घंटे में मौहल्ला महेशपुरा जीत कालोनी निवासी राजा पुत्र जाकिर हुसैन व मंझरा बर्फ फैक्टी के पास निवासी मोहम्मद राशिद पुत्र अहमद हसन को चोरी के माल के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी, एसएसआई प्रदीप मिश्रा, एसआई कपिल काम्बोज, का. गोविंद पंत व धीरज कुमार शामिल रहे।


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!