




गौवंशीय पशु काट रहे दो लोगों के खिलाफ पुलिस ने किया केस दर्ज
काशीपुर। गौवंशीय पशु को काट रहे दो लोगों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है। आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गये। पुलिस ने गोवंशीय पशु का मांस व अवशेष समेत तीन छुरी, एक कुल्हाडी व एक इलैक्ट्रानिक तराजू बरामद किया है। कुंडा थाना पुलिस ने सूर्या चौकी क्षेत्रांतर्गत ग्राम इस्लामनगर में मुखबिर खास की सूचना पर सिद्धार्थ फैक्ट्री के पीछे गन्ने के खेत में चक रोड पर टाॅर्च की रोशनी में गौवंशीय पशु काट रहे लोगों को पकड़ने के लिए दबिश दी तो वह अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गये। आरोपियों की पहचान ग्राम इस्लामनगर निवासी अकबर पुत्र यासीन व तासीम पुत्र यूसुफ के रूप में हुई। पुलिस ने मौके से गौ वंशीय पशु का सिर, कटा हुआ मांस, तीन छुरी, एक कुल्हाड़ी व एक इलैक्ट्रानिक तराजू बरामद किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलापफ धरा- 3/5/11(1) उत्तराखण्ड गौ संरक्षण अधिनियम के तहत केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस टीम में चौकी प्रभारी सूर्या राजेन्द्र प्रसाद, एसआई प्रवीण सिंह, हेड कां. कुंदन खन्ना, कां. संजय कुमार, बलवंत सिंह, सुमित कुमार थे।



