Homeउत्तराखंडकाशीपुर के ग्राम मिस्सरवाला में तेज बारिश के चलते भरभरा कर गिरा...

काशीपुर के ग्राम मिस्सरवाला में तेज बारिश के चलते भरभरा कर गिरा मकान, दंपत्ति की मौत नातिन घायल

Spread the love

काशीपुर के ग्राम मिस्सरवाला में तेज बारिश के चलते भरभरा कर गिरा मकान, दंपत्ति की मौत नातिन घायल

 

 

काशीपुर। तेज बारिश के चलते ग्रामीण क्षेत्र में एक मकान भरभरा कर गिर जाने से मकान में सो रहे वृद्ध दंपत्ति की मौत हो गई, जबकि उनकी 18 वर्षीय नातिन गंभीर घायल हो गई। सूचना मिलते ही काशीपुर तहसीलदार यूसुफ अली और कुंडा थाना इंचार्ज दिनेश फर्त्याल ने मौका मुआयना कर जरूरी जानकारी जुटाई। इधर, तहसीलदार की रिपोर्ट पर सरकार की सहमति के बाद जिलाधिकारी ने मृतक आश्रितों को चार-चार लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की है। जसपुर रोड स्थित ग्राम मिस्सरवाला में शनिवार रात करीब तीन बजे नसीर अहमद का मकान तेज बारिश के चलते भरभरा कर गिर गया। इससे पूरे गांव में अफरातफरी मच गई। आनन-फानन दौड़े ग्रामवासियों ने ढहे मकान के मलबे में दबे परिवार को निकाला। इस बीच 65 वर्षीय नसीर अहमद और उनकी पत्नी 60 वर्षीय मोहम्मदी बानो की मौत हो गई, जबकि 18 वर्षीय नातिन मंतशा गंभीर घायल हो गई। उसे हायर सेंटर ले जाया गया। इधर, हादसे की सूचना मिलते ही काशीपुर तहसीलदार यूसुफ अली और कुंडा थानाध्यक्ष दिनेश फर्त्याल ने तुरंत ही मौके पर पहुंच कर हादसे के बाबत जानकारी ली। काशीपुर तहसीलदार युसूफ अली ने मामले की रिपोर्ट प्रशासनिक आला अधिकारियों को भेजी जिसके बाद सरकार की सहमति मिलने के उपरांत जिलाधिकारी ने मृतक आश्रितों को चार-चार लाख रुपए की मुआवजा राशि देने की घोषणा की है।


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!