Homeउत्तराखंडप्राइम मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल ने ग्राम सरवरखेड़ा में निशुल्क कैंप का आयोजन किया

प्राइम मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल ने ग्राम सरवरखेड़ा में निशुल्क कैंप का आयोजन किया

Spread the love

प्राइम मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल ने ग्राम सरवरखेड़ा में निशुल्क कैंप का आयोजन किया

 

 

काशीपुर। ग्राम सरवरखेड़ा स्थित नूतन पब्लिक स्कूल में प्राइम मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के सौजन्य से निशुल्क चिकित्सा कैंप का आयोजन किया गया जिसमें डॉक्टर्स द्वारा शुगर और ब्लड प्रेशर की जांच करते हुए 15 दिन की दवाइयां निशुल्क दी गईं। हॉस्पिटल के सीनियर डॉक्टर्स द्वारा 250 मरीजों को जांच के उपरांत दवाई लिखी गई। प्राइम मल्टिस्पेलिटी हॉस्पिटल लगातार विभिन्न स्थानों पर निशुल्क चिकित्सा कैंप लगा रहा है। चिकित्सा शिविर का शुभारंभ भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष इंतजार हुसैन, भरतपुर मंडल अध्यक्ष जाहिद हुसैन, विक्रम ठाकुर, विकास, आसिफ हुसैन, शाहिद हुसैन, मोहम्मद शाकिर जिला उपाध्यक्ष भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा, रिफाकत हुसैन, फारुख खान, शाहिद अंसारी, आसिफ अंसारी, उस्मान मलिक के साथ ही अन्य डाक्टर्स द्वारा रिबन काटकर किया गया। अपने संबोधन में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष इंतजार हुसैन ने कहा कि इस तरह के शिविर से गरीब तबके के लोग लाभान्वित होते हैं। उन्होंने शिविर के आयोजन हेतु प्राइम हॉस्पिटल के प्रबंधन तंत्र का आभार व्यक्त किया। वहीं नूतन पब्लिक स्कूल के प्रबंधक नरेश सिंह ने भी आगंतुकों का आभार जताया और सभी के स्वस्थ रहने की कामना की।


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!