Homeउत्तराखंडसांसद अजय भट्ट ने काशीपुर के आपदा ग्रस्त क्षेत्र हेमपुर इस्माइल का...

सांसद अजय भट्ट ने काशीपुर के आपदा ग्रस्त क्षेत्र हेमपुर इस्माइल का दौरा किया

Spread the love

सांसद अजय भट्ट ने काशीपुर के आपदा ग्रस्त क्षेत्र हेमपुर इस्माइल का दौरा किया

 

 

काशीपुर। केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री व नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र से सांसद अजय भट्ट ने मंगलवार सुबह काशीपुर के आपदा ग्रस्त क्षेत्र हेमपुर इस्माइल का दौरा किया। इस दौरान आपदा ग्रस्त क्षेत्र के स्थलीय निरीक्षण करते हुए श्री भट्ट ने अधिकारियों को आपदा राहत में तेजी लाने के निर्देश दिए। मंगलवार सुबह बरसात के दौरान केंद्रीय मंत्री श्री भट्ट काशीपुर के आपदा ग्रस्त क्षेत्र हेमपुर इस्माइल में पहुंचे जहां उन्होंने पूरे क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया और स्थानीय लोगों से बातचीत की। श्री भट्ट ने आपदा राहत के तहत किए जा रहे कार्यों की भी जानकारी ली साथ ही लोगों से भी प्रशासन द्वारा की जा रही मदद के बारे में पूछा। श्री भट्ट ने प्रभावित क्षेत्र में राहत सामग्री वितरण सहित अन्य कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। श्री भट्ट ने कहा कि उन्होंने मौके पर स्थानीय लोगों से बातचीत की सरकार और प्रशासन की त्वरित मदद से लोग संतुष्ट नजर आए। उन्होंने कहा कि इस परेशानी के समय में पूरी सरकार और प्रशासन प्रभावित परिवारों के साथ हर संभव मदद के लिए खड़ा है। इससे पूर्व श्री भट्ट ने सोमवार की देर रात्रि तक राधे हरि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय आपदा प्रभावित परिवारों से बातचीत की और उनका हाल जाना। श्री भट्ट महाविद्यालय में शिफ्ट किए गए प्रभावित परिवारों से जमीन में बैठकर मिले। जहां उन्होंने प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री और चेक भी वितरित की। इस दौरान श्री भट्ट ने प्रभावित परिवारों से कहा कि सरकार पूरी तरह से दिन-रात प्रभावितों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है और उनकी हर संभव मदद की जा रही है और आगे भी उन्हें जो भी दिक्कतें होंगी सरकार हर संभव मदद करेगी। आपदा प्रभावित परिवारों से बातचीत में परिवार जनों ने भी कहा कि वह सरकार और प्रशासन की मदद से खुश है क्योंकि तेजी के साथ प्रशासन ने उन्हें शिफ्ट करने का कार्य किया है। गौरतलब है कि बीते दिनों लगातार हुई बारिश की वजह से काशीपुर में नदियों का जलस्तर बढ़ने से कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हो गए थे जहां रेस्क्यू कर बाढ़ प्रभावित परिवार जनों को आपदा प्रभावित कैंप में शिफ्ट किया गया है।


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!