एक वारंटी समेत दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया
काशीपुर। एक वारंटी समेत दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वहीं, बिजली चोरी में दो पर केस दर्ज किया है। टांडा उज्जैन निवासी राहुल पुत्र धर्मपाल को पुलिस ने एक अदद नाजायज चाकू समेत गिरफ्तार कर धारा 4/25 आर्म्स एक्ट के तहत उसका चालान किया है। उधर, चेक बाउंस के मामले में अदालत से जारी वारंट के आधार पर पुलिस ने मौहल्ला खालसा निवासी सलीम पुत्र स्व. आशफ को गिरफ्तार किया है। वहीं, ऊर्जा विभाग के एसडीओ सुनील कुमार की तहरीर पर पुलिस ने वाल्मीकि बस्ती निवासी विजय पुत्र सुक्कन और सोनू पुत्र रामसरन के खिलाफ धारा 135 विद्युत अधिनियम के तहत बिजली चोरी का केस दर्ज किया है।