योजनाओं का श्रेय लेने पर पूर्व विधायक चीमा ने नेताओं पर साधा निशाना
काशीपुर। क्षेत्र के पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा ने आज यहां कहा कि काशीपुर के विकास के लिए बीस वर्ष लड़ाई हमने लड़ी और अब विकास कार्यों की स्वीकृति पर इसका श्रेय लेने का प्रयास अन्य कर रहे हैं। रामनगर रोड स्थित कार्यालय में मीडिया से मुखातिब पूर्व विधायक चीमा ने नाम लिये बगैर अपनी ही पार्टी के नेताओं को निशाने पर लेने में तनिक भी हिचकिचाहट महसूस नहीं की। उन्होंने कहा कि पिछले बीस वर्षों तक मैं विधायक रहा और अब मेरे पुत्र त्रिलोक सिंह चीमा मौजूदा विधायक हैं। हम दोनों शहर की जनता को बेहतर सड़कें और बिजली-पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं देने के लिए तत्पर रहते हुए लगातार तमाम योजनाएं सरकार से स्वीकृत कराते आ रहे हैं और कई योजनाओं के प्रस्ताव शासन को भेजे गये हैं तथा भेजे जा रहे हैं। पूर्व विधायक चीमा ने कहा कि उन्हें खेद है कि कुछ नेता इन विकास कार्यों का श्रेय लेने के लिए आगे आ रहे हैं। ऐसे लोगों को समझना चाहिए कि केवल बातें करने से काम नहीं होता। काम वास्तव में करना पड़ता है। पूर्व विधायक ने अपने कार्यकाल में कराये गये विकास कार्यों का ब्यौरा देते हुए कहा कि पिछले वित्तीय वर्ष तक उनके द्वारा 37 सड़को के लिए करोड़ों रुपए स्वीकृत करा कर उनका निर्माण कराया गया, जिनकी लागत पांच करोड़ रुपये से अधिक है। द्रोण माइनर पर 3.90 किमी की सड़क कवरिंग जैसे कार्य उनके उनके आग्रह पर सरकार द्वारा कराये गये हैं। 3.25 किमी लंबी लक्ष्मीपुर माइनर के लिए स्वीकृत 28.45 करोड़ रुपए स्वीकृत कराने के लिए उन्होंने अक्टूबर 2019 में तत्कालीन मुख्यमंत्री को प्रस्ताव भेजा था और व्यक्तिगत रूप से उनसे अनुरोध किया था, जिसके लिए वह आठ-दस बार देहरादून गये थे। पूर्व विधायक ने कहा कि मैं यह नहीं कहता कि ये सब हमने कराया है। एक विधायक होने के नाते मेरा और मेरे पुत्र का यह फ़र्ज़ था जिसे हमने पूरा किया है। उन्होंने बताया कि रोडवेज बस स्टैंड के स्थानांतरण हेतु बाजपुर रोड पर कचनाल गोसाईं में 10 एकड़ भूमि चिन्हित कर ली गई है। काशीपुर में ट्रांसपोर्ट नगर की स्थापना के लिए 15 एकड़ भूमि का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की शान में कसीदे पढ़ते हुए चीमा ने कहा कि मुख्यमंत्री धामी घोषणा में नहीं, बल्कि धरातल पर कार्य करने में विश्वास रखते हैं।