



कोतवाली पुलिस ने एक वारंटी को किया गिरफ्तार
काशीपु। कोतवाली पुलिस द्वारा एक वारंटी को ऑपरेशन क्रैक डाउन के तहत गिरफ्तार किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाए जा रहे अभियान ऑपरेशन क्रैक डाउन एनबीडब्ल्यू व वांछित की गिरफ्तारी के अनुपालन में न्यायालय से जारी वारंट के आधार पर वारंटी मनिंदर सिंह पुत्र दलीप सिंह निवासी ग्राम राज कलोनी कुंडेश्वरी को धारा 60 आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम में चौकी प्रभारी कुंडेश्वरी विनोद जोशी, उप निरीक्षक संतोष देवरानी, का. कुलदीप व कांस्टेबल मुकेश कुमार थे।