रोगियों के लिए वरदान साबित होगा कुण्डेश्वरी में खोला गया *वरदान मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल*

खबरे शेयर करे -

रोगियों के लिए वरदान साबित होगा कुण्डेश्वरी में खोला गया *वरदान मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल*

 

काशीपुर। कुण्डेश्वरी क्षेत्र में चिकित्सीय सुविधाओं की राह अब बेहद आसान हो गई है। यहां खोला गया एक मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल रोगियों के लिए वरदान साबित होगा। सौभाग्य से इस हॉस्पिटल का नाम भी *वरदान मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल* रखा गया है। बुधवार दोपहर क्षेत्रीय गणमान्य व्यक्तियों की मौजूदगी में वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री श्रीमती मुक्ता सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि फीता काटकर हॉस्पिटल का विधिवत शुभारंभ किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में कांग्रेस नेत्री श्रीमती उमा वात्सल्य उपस्थित रहीं। अपने संबोधन में मुख्य अतिथि मुक्ता सिंह ने कहा कि कुण्डेश्वरी चौराहे के समीप पंजाब नेशनल बैंक शाखा के बराबर में खोले गए इस मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल से कुण्डेश्वरी ही नहीं आसपास क्षेत्र के लोगों को भी चिकित्सीय सुविधा आसानी से उपलब्ध रहेगी। उन्होंने कहा कि निश्चित ही यह हॉस्पिटल रोगियों के लिए वरदान साबित होगा। उन्होंने हॉस्पिटल के मालिकान व स्टाफ को शुभकामनाएं भी दीं। वहीं, हॉस्पिटल के एमडी डॉ. अजीत कुमार उपाध्याय (फिजिशियन गोल्ड मेडलिस्ट दिल्ली एम्स) ने हॉस्पिटल के संचालन एवं भविष्य की योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कहा कि हम रोगियों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने को कृतसंकल्पित हैं। ऑनर अब्दुल करीम ने भी अपने विचार व्यक्त किए। आज पहले ही दिन कुण्डेश्वरी, बाजपुर, जसपुर व अन्य स्थानों से उपचार कराने के लिए तमाम रोगी हॉस्पिटल पहुंचे और डॉ. अजीत कुमार उपाध्याय पर विश्वास व्यक्त किया। इस अवसर पर हॉस्पिटल में तैनात स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. रशिका, बालरोग विशेषज्ञ डॉ. असबर, जनरल सर्जन लेप्रोस्कोपी डॉ. अमन सिंह समेत नर्सिंग स्टाफ से विपुल, अनीस, निकिता, हेमा एवं ग्राम प्रधान श्रीमती चंद्रकांता चौधरी, पूर्व प्रधान संजय चौधरी, मुस्तकीम व जफर मुन्ना आदि तमाम गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *