मोनालिसा ब्यूटी पार्लर पर मेहंदी प्रतियोगिता 18 अगस्त को
काशीपुर। मोनालिसा ब्यूटी पार्लर द्वारा हरियाली तीज के अवसर पर आगामी 18 अगस्त को एक मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जो दोपहर 12 से 2:00 बजे तक चलेगी। प्रतियोगिता में भाग लेने वाली जो लड़कियां पहले, दूसरे और तीसरे नंबर पर आएंगी उन्हे सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया जाएगा। जिन लड़कियों को प्रतियोगिता में भाग लेना है वें 15 अगस्त दिन मंगलवार तक अपनी एंट्री करा दें। बाजपुर रोड पर ग्लोबल हॉस्पिटल के पास स्थित मोनालिसा ब्यूटी पार्लर एवं सैलून की संचालिका श्रीमती सुषमा चिकारा ने यह जानकारी देते हुए कहां है कि जो भी लड़कियां इस निशुल्क प्रतियोगिता में भाग लेना चाहे वह समय रहते मोनालिसा ब्यूटी पार्लर पर अपनी एंट्री करा दें। मेहंदी का सामान और कीप लड़कियों को अपने पास से लाना होगा।