बार एसोसिएशन अध्यक्ष संजय चौधरी एडवोकेट को पुलिसकर्मी के साथ फोन पर अभद्रता करना पड़ा भारी
काशीपुर। बार एसोसिएशन अध्यक्ष संजय चौधरी एडवोकेट को पुलिसकर्मी के साथ फोन पर अभद्रता करना बेहद भारी पड़ गया। उच्चाधिकारियों के आदेश पर पुलिस ने तत्परता के साथ एक्शन लेते हुए अध्यक्ष को गिरफ्तार कर लिया है। कोतवाली में तैनात सिपाही हरि सिंह की तहरीर पर पुलिस ने काशीपुर बार एसोसिएशन अध्यक्ष संजय चौधरी एडवोकेट के खिलाफ बृहस्पतिवार को धारा 504, 506, 185, 153ए आईपीसी के तहत केस दर्ज किया था। सिपाही का आरोप था कि वह संजय चौधरी के घर सम्मन तामील कराने पहुंचा तो वह घर पर नहीं मिले। उसके बाद अधिवक्ता संजय चौधरी के द्वारा पुलिसकर्मी को फोन कर उसके साथ गाली-गलौज व अभद्रता की गई। उधर प्रकरण से संबंधित ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। एसपी काशीपुर अभय सिंह ने बताया कि कानून से ऊपर कुछ नहीं है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।