







थाना आईटीआई पुलिस ने अवैध तमंचा व जिंदा कारतूस के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार
काशीपुर। एसएसपी के निर्देशानुसार अवैध शस्त्रों की बरामदगी के लिये चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना आईटीआई पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर आकाश पुत्र मोहन सिंह निवासी वार्ड नं. 09 फाटक के पार खडकपुर थाना आईटीआई
को चैती मैदान से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ ।उसके खिलाफ धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया । अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
पुलिस टीम में उपनिरीक्षक प्रकाश राम विश्वकर्मा, कांस्टेबल नवीन रजवार, प्रशान्त नेगी थे।