Homeउत्तराखंडगालीगलौच कर जान से मारने की धमकी देने के आरोप में पुलिस...

गालीगलौच कर जान से मारने की धमकी देने के आरोप में पुलिस ने विवाहिता के पति समेत पांच के खिलाफ केस दर्ज किया 

Spread the love

गालीगलौच कर जान से मारने की धमकी देने के आरोप में पुलिस ने विवाहिता के पति समेत पांच के खिलाफ केस दर्ज किया

 

 

काशीपुर। दहेज में पांच लाख रुपये और बुलेट बाइक की मांग करते हुए विवाहिता को प्रताड़ित करने तथा गालीगलौच कर जान से मारने की धमकी देने के आरोप में पुलिस ने विवाहिता के पति समेत पांच के खिलाफ केस दर्ज किया है। न्यू आवास विकास निवासी प्रियंका पुत्री ओमप्रकाश शर्मा ने पुलिस में तहरीर देकर कहा कि उसका विवाह 14 दिसंबर 2022 को हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार जसवन्त राज धीमान पुत्र हंसराज धीमान, निवासी ईस्ट पटेलनगर देहरादून के साथ विधिवत हुआ था। विवाह में दिये गये सामान से पति जसवन्त राज धीमान, ससुर हंसराज धीमान, सास आशा रानी, बहन कमलराज धीमान, देवर कुलवंत राज धीमान खुश नहीं हुए और दहेज में पांच लाख रुपये नकद व बुलट बाइक की मांग करने लगे। उसका शारीरिक व मानसिक उत्पीड़न किया जाने लगा। 15 जनवरी 2023 को ससुरालीगण ने एकराय होकर गालीगलौच करते हुए मारपीट की और घर में रखने से साफ मना कर दिया। सूचना पर अगले दिन माता-पिता मेरी ससुराल आये तो ससुराल वालों ने रूखा बर्ताव करते हुए उनके साथ ही मुझे घर से निकाल दिया और धमकी दी कि दहेज की मांग पूरी किये बिना वापस आयी तो जिंदा नहीं छोड़ेंगे। इसके बाद 18 जनवरी को ससुरालीगण मायके आये और तलाक के कागजों पर हस्ताक्षर करने का दबाव बनाया। मना करने पर गालीगलौज कर मारपीट शुरू कर दी और समझाने पर धमकी देकर चले गये कि दहेज की मांग पूरा किये बिना अपनी पुत्री को भेजा तो हम इसे जिन्दा नहीं छोड़ेंगे। पुलिस ने पति समेत पांचों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!