Homeउत्तराखंडहाउस टैक्स दर्ज कराने को लेकर सैकड़ों लोगों ने नगर पंचायत 

हाउस टैक्स दर्ज कराने को लेकर सैकड़ों लोगों ने नगर पंचायत 

Spread the love

हाउस टैक्स दर्ज कराने को लेकर सैकड़ों लोगों ने नगर पंचायत

सुल्तानपुर में धरना प्रदर्शन किया।

बाजपुर= नगर पंचायत सुल्तानपुर पट्टी को हरपाल वर्मा ने एक दुकान के हाउस टैक्स दर्ज कराने का आवेदन दिया था। लेकिन नगर पंचायत द्वारा हरपाल वर्मा को अवगत कराया गया कि आपके आवेदन पर मो0अकरम पुत्र अब्दुल रशीद निवासी सुल्तानपुर पट्टी ने आपत्ति जताई और कहा कि यह आराजी मैंने वर्ष 2021 में अमित कुमार निवासी गोबरा से खरीदी थी जिसके समस्त प्रपत्र मो अकरम द्वारा आपत्ति के साथ नगर पंचायत में दाखिल किए हैं। इस बात को लेकर हरपाल वर्मा की ओर से समाजसेवी राजीव सैनी व व्यापार मंडल अध्यक्ष अंकुर अग्रवाल के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने नगर पंचायत पर धरना प्रदर्शन किया। जिसको लेकर नगर पंचायत अध्यक्ष राजेंद्र कुमार शर्मा से राजीव सैनी की तीखी नोंकझोंक भी हुई।

वही नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी गीता चौधरी ने बताया कि एक महिला सन्नो देवी जिनकी मेन मार्केट गांधीनगर सुल्तानपुर पट्टी ने अपनी दुकान हरपाल वर्मा को बेची थी जैसे ही हाउस टैक्स दर्ज करने के आवेदन पर कार्यवाही शुरू की तभी दूसरी पार्टी ने इस पर आपत्ती लगा दी। अधिशासी अधिकारी गीता चौधरी ने कहा कि शन्नो देवी व प्रथम पक्ष व द्वितीय पक्ष तथा उनके गवाह और साक्ष्य के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!