अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद बाजपुर इकाई द्वारा तुलसी पूजन का कार्यक्रम एसटीएम पब्लिक में संपन्न हुआ

खबरे शेयर करे -

बाजपुर।अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद बाजपुर इकाई द्वारा तुलसी पूजन का कार्यक्रम एसटीएम पब्लिक मैं संपन्न हुआ।जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद की केंद्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती सावित्री चंद जी का मार्गदर्शन मिला। जिसमें उन्होंने तुलसी पूजन के महत्व तथा महिला सेवा ओर संकल्प तथा समाज में चल रहे हिंदू बहन बेटियों के धर्मांतरण और लव जिहाद के विषय पर महिलाओं एवं कार्यकर्ताओं के बीच मे विषय को बताया।सावित्री बहन जी द्वारा आज बाजपुर महिला परिषद की कार्यकारिणी की भी घोषणा की गई।जिसमें महिला परिषद की नगर अध्यक्ष दीपा,नगर उपाध्यक्रे रेखा,मेघना,मीना,लक्ष्मी, दयावती,श्यामकली एक मुट्ठी अनाज योजना अध्यक्ष, चंद्रावती एक मुट्ठी अनाज योजना उपाध्यक्ष को नियुक्त किया गया इस अवसर पर राष्ट्रीय बजरंग दल प्रदेश महामंत्री रोशन रावत राष्ट्रीय बजरंग दल जिला अध्यक्ष संजू सक्सेना जिला उपाध्यक्ष प्रियांशु सक्सेना नगर अध्यक्ष अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद विनीत मठपाल नगर महामंत्री देवेंद्र सैनी नगर उपाध्यक्ष विक्रम सिंह राष्ट्रीय विद्यार्थी प्रमुख वीरेंद्र सिंह आलोक खुल्बे राष्ट्रीय छात्र परिषद के नगर अध्यक्ष सतवीर सिंह शाक्य राजपाल शाक्य कप्रियांशु सक्सेना राष्ट्रीय बजरंग दल नगर महामंत्री राष्ट्रीय महिला परिषद के कार्यकर्ताओं हेमा मियान, कविता पांडे, माला भंडारी, मंजू जंतवाल, नीता नेगी,लावण्या, अन्वेशा,राशि रौतेला, मंजू पांडे,पुष्पा प्रेमवती, सरोज,दीपा नयाल, सुमन सैनी, कविता सैनी, प्रेमलता सैनी आदि महिला कार्यकर्ता उपस्थित थी।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *