Homeउत्तराखंडलायंस क्लब काशीपुर ग्रेटर द्वारा सावन माह के उपलक्ष में "हरियाली तीज...

लायंस क्लब काशीपुर ग्रेटर द्वारा सावन माह के उपलक्ष में “हरियाली तीज महोत्सव” का हुआ आयोजन

Spread the love

लायंस क्लब काशीपुर ग्रेटर द्वारा सावन माह के उपलक्ष में “हरियाली तीज महोत्सव” का हुआ आयोजन

 

 

काशीपुर। लायंस क्लब काशीपुर ग्रेटर द्वारा सावन माह के उपलक्ष में “हरियाली तीज महोत्सव” का आयोजन रामनगर रोड स्थित होटल अनन्या में किया गया, जिसमें खासतौर पर लायनेस महिलाओं ने नृत्य प्रस्तुत कर कार्यक्रम में समा बांधे रखने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी। करीब पांच घंटे तक निर्बाध रूप से चले इस कार्यक्रम में महिलाओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। क्लब अध्यक्ष ला. अमित गर्ग ने इस दौरान अपने संबोधन में कहा कि हिन्दू पंचांग के अनुसार श्रावन मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि के दिन हरियाली तीज पर्व मनाया जाता है। इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती की उपासना करने से जीवन में सुख समृद्धि का आशीर्वाद प्राप्त होता है। तीज त्यौहार सावन माह में मनाया जाता है। सावन माह में चारों ओर हरियाली फैला होता है जिसके कारण इस त्यौहार को हरियाली तीज या तीज त्यौहार के नाम से भी जाना जाता है। उन्होंने सभी को हरियाली तीज की शुभकामनाएं भी दीं। कार्यक्रम के लिए चयनित हॉल में तीज त्यौहार से संबंधित झांकियां और चित्रण आकर्षण का मुख्य केन्द्र थे। वहीं, सावन के नये व पुराने विभिन्न गीतों पर नृत्य प्रस्तुत कर महिलाओं ने जमकर वाहवाही लूटी। हंसी-ठहाकों और तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा हॉल गुंजायमान था, जो कि कार्यक्रम की सफलता का अहसास करा रहा था। कार्यक्रम में क्लब सचिव ला. मोहित अग्रवाल, कोषाध्यक्ष ला. आशीष पैगिया, पूर्व अध्यक्ष ला. अनुराग सोलंकी, पूर्व सचिव गौतम मेहरोत्रा, अपूर्व मेहरोत्रा, अभिषेक गोयल, संजय अग्रवाल, मुदित अग्रवाल, लायनेस गरिमा गर्ग, सुरभि अग्रवाल, दीप्ति अग्रवाल, संगीता गुप्ता, प्रीति अग्रवाल, मोनिका मेहरोत्रा, जुगनू अग्रवाल, प्रीति अग्रवाल, आरती अग्रवाल, रीना अग्रवाल, प्राची अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!