जान से मारने की धमकी देने के आरोप में पुलिस ने दो नामजद समेत चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया
काशीपुर। मारपीट व गालीगलौच कर जान से मारने की धमकी देने के आरोप में पुलिस ने दो नामजद समेत चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। सुभाष नगर निवासी अनुभव गोयल पुत्र जितेन्द्र गोयल ने पुलिस में तहरीर देकर कहा कि 12 अगस्त कु देर रात वह अपने एक मित्र के साथ घर आ रहा था कि रोडवेज बस स्टैंड के समीप अपने एक साथी समेत खड़े फसियापुरा निवासी उमेश कुमार ने गालीगलौच शुरू कर दी। आरोप लगाया कि उमेश के बुलावे पर दो साथियों समेत स्विफ्ट कार से वहां पहुंचे हरियाणा फार्म दभौरा मुस्तहकम निवासी लवशेर पुत्र गुरुजीत ने मिलकर जान से मारने की नीयत से उस पर हमला बोल दिया और बुरी तरह मारपीट करने के बाद मरा जान कर उसे वहीं छोड़कर भाग गये। तहरीर पर पुलिस ने उमेश, लवशेर और दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।