




कुंडा पुलिस द्वारा 11अवैध ई-रिक्शा चालकों के खिलाफ एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए सीज कार्यवाही की गयी
काशीपुर। कुंडा थाना प्रभारी दिनेश सिंह फर्त्याल के नेतृत्व में सूर्या पुलिस चौकी प्रभारी राजेन्द्र प्रसाद द्वारा टीम को साथ लेकर चैकिंग अभियान चलाकर मुरादाबाद से चोरी छिपे उत्तराखण्ड बार्डर पार कर काशीपुर क्षेत्र में घुस आये 11 अवैध ई-रिक्शा चालकों के खिलाफ एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए सीज कार्यवाही की गयी है। ये ऐसे मिनी-ई-रिक्शा हैं जिनका चेचिस, इंजन, बीमा और रजिस्ट्रेशन नम्बर नहीं है। इन ई-रिक्शा में लोगों की जिंदनी को ताक पर रखकर सवारियां ढोई जा रही थी और इनका चेचिस, इंजन व रजिस्ट्रेशन नम्बर न होने के कारण उत्तराखण्ड में अपराध करने के पश्चात ये लोग धुएं की तरह यूपी के क्षेत्रों में गायब हो जाते है। थाना प्रभारी फर्त्याल ने बताया कि भविष्य में भी इस प्रकार का अभियान जारी रहेगा। टीम में हेड कांस्टेबल रामकिशन, कांस्टेबल सुमित कुमार, कांस्टेबल चन्दन सिंह व कांस्टेबल योगेश चौधरी थे।



